Move to Jagran APP

पाकिस्तान से भारत आई 'मशाल' को सुषमा स्वराज ने ऑफर की मेडिकल सीट

सुषमा स्वराज द्वारा की गई मदद के कारण पाकिस्तानी से भारत आई हिन्दू लड़की मशाल को मेडिकल सीट ऑफर हुई है।

By anand rajEdited By: Published: Tue, 31 May 2016 11:32 AM (IST)Updated: Tue, 31 May 2016 02:14 PM (IST)
पाकिस्तान से भारत आई 'मशाल' को सुषमा स्वराज ने ऑफर की मेडिकल सीट

नई दिल्ली। डॉक्टर बनने का ख्वाब लेकर पाकिस्तान से भारत आई 'मशाल' का सपना अब पूरा होता नजर आ रहा है। मशाल को भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल के बाद एक मेडिकल सीट ऑफर हुई है।

loksabha election banner

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सुषमा स्वराज द्वारा की गई मदद के कारण पाकिस्तानी हिन्दू लड़की मशाल माहेश्वरी को मेडिकल सीट ऑफर हुई है। मशाल को ये मेडिकल सीट कर्नाटक में ऑफर हुई है।

मशाल ने इसी वर्ष सीबीएसई से 12वीं की परीक्षा दी, जिसमें उसे 91 फीसद अंक मिले। लेकिन भारतीय कानून के मुताबिक वह मेडिकल एंट्रेंस में नहीं बैठ सकती थी। क्योंकि ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट ( एआईपीएमटी) के आवेदन पत्र में सिर्फ एनआरआई और भारतीय दो ही विकल्प दिये गए हैं।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से डॉक्टर बनने भारत आई 'मशाल' का टूट रहा है सपना, जानिए क्यों?

मशाल की स्टोरी जानने के बाद सुषमा स्वराज उस तक पहुंची और बड़ा आश्वासन दिया। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा- मशाल, परेशान मत हो मेरी बच्ची.. मैं मेडिकल कॉलेज में तुम्हारे एडमिशन के मामले को पर्सनली उठाउंगी। उन्होंने रविवार को ये ट्वीट किया था।

ये भी पढ़ेंः सुषमा के ट्वीट से जगी पाक की मशाल महेश्वरी को उम्मीद

इसके बाद फिर सोमवार को ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि मशाल- मैं तुम्हे सीएनएन न्यूज पर देख रही हूं। तुम मुझे इस नंबर 011-23794344 पर फोन करो। मैं तुम्हारे फोन का इंतजार कर रही हूं। बाद में टेलीफोन पर बात करते हुए सुषमा स्वराज ने ईमेल के जरिए मशाल की सर्टिफिकेट मांगी और कर्नाटक में उसेे एक मेडिकल सीट ऑफर करने की बात कही।

आपको बता दें कि पिछले जयपुर में रहने वाली मशाल माहेश्वरी पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद की रहने वाली हैं। मशाल पिछले काफी वक्त से भारत में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। पाकिस्तान में वे लोग काफी परेशान थे जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान से भारत आने का फैसला किया था।

मशाल के माता-पिता डॉक्टर हैं। पाकिस्तान के हैदराबाद में उन्हें एक बार अगवा करने की कोशिश की गई जिसके बाद वे धार्मिक वीजा पर भारत आ गए। मशाल ने 10वीं तक का पढ़ाई पाकिस्तान में की है।

ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.