Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटी में हेलीकॉप्टर से आतंकियों की तलाश जारी, जंगल से बाहर निकलने के रास्ते पर नाकेबंदी

    By Test3 Test3Edited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2015 10:21 PM (IST)

    बांडीपोरा जिले के बुटु में बुधवार को शुरू हुआ आतंकवाद विरोधी अभियान शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जंगल में छिपे आतंकियों को मार गिराने तक यह अभियान जारी रहेगा।

    Hero Image

    श्रीनगर। बांडीपोरा जिले के बुटु में बुधवार को शुरू हुआ आतंकवाद विरोधी अभियान शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जंगल में छिपे आतंकियों को मार गिराने तक यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में खोजी कुत्तों के साथ हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। फिलहाल, आतंकियों के साथ दोबारा कोई संपर्क या मुठभेड़ नहीं हुई है। इस अभियान में सैन्यकर्मी सुमेध कुमार चौधरी शहीद हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस दिन लगभग पौने घंटे की मुठभेड़ के बाद आतंकी वहां से बच निकले थे। लेकिन सुरक्षाबलों ने उनका पीछा जारी रखा है। सुरक्षाबलों ने जंगल से बाहर निकलने के सभी रास्तों की नाकेबंदी करते हुए तलाशी अभियान चला रखा है।

    यह भी पढ़ें : नौ घंटे तक दुश्मनों को छक्के छुड़ा शहीद हुआ समोद सिंह

    शहीद सुमेध कुमार चौधरी को आज यहां बादामी बाग स्थित सैन्य छावनी में श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शहीद का शव पूरे सैन्य सम्मान के साथ उसके परिजनों के पास भेजा गया।

    बनी से हथियारों सहित संदिग्ध गिरफ्तार

    जेएनएन, कठुआ : तहसील के खड़वा पंचायत के बाग में शुक्रवार जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बनी पुलिस के सहयोग से एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से संदिग्ध अवस्था में कुछ सामान और असलहा बरामद हुआ। उसकी पहचान मुहम्मद अयाज पुत्र अब्दुल कयूम के के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें : परेड खत्म होते ही शुरु हो गई आतंकियों से मुठभेड़

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसओजी के पास गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में कुछ सूचनाएं थी। इसके आधार पर कार्रवाई हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एसएलआर के 3 राउंड, 3 नाट 3 के 3 राउंड, ए के47 का 1 राउंड, चरस 150 ग्राम, जेलीटिन की छड़े 9, डेटोनेटर 4, डिजीटल कैमरा 1 और एक लैपटाप बरामद हुआ है।