परेड खत्म होते ही शुरू हो गई आतंकियों से मुठभेड़
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 39वीं वाहिनी कैंप में परेड खत्म होने के बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जवानों ने जूडो कराटे, आतंकी मुठभेड़ सहित विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज कार्यक्रम प्रस्तुति किए।

रणजीत मिश्रा,ग्रेटर नोएडा । भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 39वीं वाहिनी कैंप में परेड खत्म होने के बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जवानों ने जूडो कराटे, आतंकी मुठभेड़ सहित विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज कार्यक्रम प्रस्तुति किए।
परेड ग्राउंड पर हैंड ग्रेनेड की गूंज सुनकर दर्शकों में रोमांच भर गया। पहले कार्यक्रम ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम के तहत परेड खत्म होने के बाद परिसर में छह आतंकी घुस आए। उन्होंने आईटीबीपी के जवानों पर बमबारी और फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा में मुस्तैद जवानों ने तीन आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया जबकि उनके तीन साथी कार में सवार होकर फरार हो गए। जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें परेड ग्राउंड पर पकड़ने का प्रयास किया। तीनों आतंकी एक मकान में जाकर छिप गए। मकान की आड़ लेकर ही तीनों आतंकियों के साथ जवानों की काफी देर तक मुठभेड़ हुई। इसके बाद जवानों ने मकान की घेराबंदी कर तीनों को मार गिराया। इसकी पुष्टि करने के लिए जवानों ने प्रशिक्षित कुत्तों को भेजा।
दो कुत्ते आतंकियों के पास से उनके हथियार लेकर फरार हो गए। इसके बाद जवानों ने मकान पर धावा बोल दिया। दो आतंकी के शव और एक आतंकी को घायल अवस्था में पकड़ कर अस्पताल ले जाया गया। यह दृश्य देख कर दर्शकों ने जवानों की प्रतिभा की तालियां बजाकर सराहना की। इस दौरान ग्रेनेड व मोर्टार के गोलों से मैदान का दृश्य किसी युद्ध भूमि से कम नहीं था। इसके बाद जवानों ने जूडो और कराटे का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।