महबूबा ने कहा, 'जेके में जारी रहेगी गोमांस की बिक्री'
सत्ताधारी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गोमांस की बिक्री पहले की तरह जारी रहेगी। हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद पहली बार पीडीपी के किसी नेता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश को एक रूटीन मामला बताया और कहा कि इससे राज्य में गोमांस

जम्मू, जागरण संवाददाता। सत्ताधारी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गोमांस की बिक्री पहले की तरह जारी रहेगी। हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद पहली बार पीडीपी के किसी नेता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश को एक रूटीन मामला बताया और कहा कि इससे राज्य में गोमांस की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
महबूबा ने यह बात बांडीपोरा में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद कही। उन्होंने कहा कि गोमांस पर प्रतिबंध जम्मू-कश्मीर में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी है। सरकार को चाहिए कि वह इन राज्यों में भी गोमांस की बिक्री से प्रतिबंध हटाए।
हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, जम्मू-कश्मीर में गोमांस की बिक्री पर रोक
इस बीच प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक खजूरिया ने कश्मीर में बीफ पार्टी के दावे करने वाले पार्टी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर दिया है।
रविवार को अशोक खजूरिया ने यह मुद्दा प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा से उठाते हुए कार्रवाई करने पर जोर दिया। उन्होंने इसे पार्टी के खिलाफ कार्रवाई बताया।
गौरतलब है कि कश्मीर में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके कार्यकर्ता खुर्शीद मलिक ने कहा है कि वह सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने के लिए कश्मीर में बीफ पार्टी करेंगे।
इस्लामी पुस्तकों और पैगंबर के उपदेशों में गोमांस नहीं खाने की बात मौजूद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।