Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामी पुस्तकों और पैगंबर के उपदेशों में गौमांस नहीं खाने की बात मौजूद

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2015 04:45 AM (IST)

    लोगों से गौमांस नहीं खाने और गायों को बचाने की अपील को लेकर उठे विवाद के बीच बोर्ड के अध्यक्ष वल्लभ कथीरिया ने दावा किया कि इस्लामी धार्मिक पुस्तकों में , पैगंबर मोहम्मद साहब ने भी गौमांस के सेवन के प्रतिकूल असर के बारे में कहा है।

    Hero Image

    अहमदाबाद। गुजरात में गौसेवा एवं गौचर विकास बोर्ड के एक विज्ञापन पट में कुरान की एक आयत का हवाला देते हुए लोगों से गौमांस नहीं खाने और गायों को बचाने की अपील को लेकर उठे विवाद के बीच बोर्ड के अध्यक्ष वल्लभ कथीरिया ने एक बार फिर दावा किया कि इस्लामी धार्मिक पुस्तकों में इस तरह की बात कही गई है और यहां तक कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने भी गौमांस के सेवन के प्रतिकूल असर के बारे में कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि बोर्ड की ओर यहां बापूनगर इलाके में लगे एक विज्ञापन में कुरान की एक कथित आयत का हवाला देते हुए गौमांस सेवन से परहेज करने को कहा गया था। इसमें गौमांस सेवन से बीमारियां होने की बात उक्त आयत के हवाले से कही गई थी। इसको लेकर विवाद छिड़ गया है क्योंकि कई मुस्लिम धर्मगुरूओं ने कुरान में ऐसी कोई आयत नहीं होने की बात कही है।

    कथीरिया ने यूनीवार्ता से दूरभाष पर दावा किया कि उक्त विज्ञापन में कही गई बात पूरी तरह सही है। यहां तक कि आदरणीय पैगंबर मोहम्मद ने भी गौमांस के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में कहा है। यह बात हदीस में मौजूद है।

    उन्होंने कहा कि शोर-शराबे के बीच हमारे विज्ञापन का मूल लक्ष्य गाय जैसी लाभकारी पशु के संरक्षण की बात दब नहीं जानी चाहिए।

    उक्त विज्ञापन तो हमारे 15 विज्ञापनों की कड़ी का हिस्सा है, जिसमें गाय के दूध-घी और यहां तक कि मूत्र और गोबर तक से होने वाले चिकित्सकीय लाभों के बारे में जागरूकता की गई है। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार उक्त विज्ञापन को हटाएगी, कथीरिया ने कहा कि ये विज्ञापन अस्थायी ही होते हैं और थोड़े समय के बाद खुद-ब-खुद बदल दिए जाते हैं।