मोदी न तो असहिष्णु और न ही सांप्रदायिक : मुफ्ती
असहिष्णुता को लेकर देश भर में विरोधियों के निशाने पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद खुलकर सामने आ गए। उन्होंने प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि मोदी न तो असहिष्णु और न ही सांप्रदायिक हैं।

जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। असहिष्णुता को लेकर देश भर में विरोधियों के निशाने पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद खुलकर सामने आ गए। उन्होंने प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि मोदी न तो असहिष्णु और न ही सांप्रदायिक हैं। वह तो पूरे देश और हर नागरिक का समग्र विकास चाहते हैं। कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने मुफ्ती को सत्ता लोलुप करार दिया है जबकि प्रमुख आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने उन पर कश्मीर की मजहबी पहचान को मिटाने का आरोप लगाया है।
पढ़ेंः भाजपा और पीडीपी के कारण बढ़ा आतंकवाद
मंगलवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से वार्ता में मुफ्ती ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक विशाल राष्ट्र के प्रधानमंत्री हैं। हमारे पीडीपी के संसद में तीन ही सदस्य हैं, उसके बावजूद उन्होंने हमारे साथ हाथ मिलाया है। उन्होंने कुछ सोच कर ही यह कदम उठाया है। वह दूरदृष्टि रखने वाले एक विकासशील नेता हैं। मुफ्ती ने सात नवंबर के प्रधानमंत्री के कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत समय से इसका इंतजार हो रहा था। बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए पैकेज के एलान संबंधी सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पैकेज का एलान करना या न करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि वह जम्मू-कश्मीर की सभी समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत हैं।
पढ़ेंः महबूबा ने कहा, 'जेके में जारी रहेगी गोमांस की बिक्री'
अलगाववादियों से बातचीत कर सकते हैं मोदी
नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दौरान अलगाववादी खेमे को बातचीत का न्योता दे सकते हैं। इस आशय का संकेत मंगलवार को राज्य के समाज कल्याण मंत्री बाली भगत ने दिया। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों से बातचीत देश की एकता और अखंडता से समझौता किए बिना और भारतीय संविधान के दायरे में ही होगी।
बाढ़ राहत पैकेज का एलान
बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के किसानों और बागवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1500 करोड़ की सौगात देने के अलावा बाढ़ पीडि़त व्यापारियों और दुकानदारों को मरहम के तौर पर 2500 करोड़ की वित्तीय मदद का एलान कर सकते हैं। इसके अलावा बाढ़ से बेघर प्रत्येक परिवार को भी तीन से साढ़े तीन लाख रुपये की नकद मदद मिल सकती है। हालांकि प्रस्तावित बाढ़ राहत पैकेज का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संबंधित अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री एक लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान करेंगे।
महबूबा ने सेना को हमदर्द बताया
कश्मीर से अक्सर सेना की वापसी की वकालत करने के साथ उस पर मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगाने वाली पीडीपी अध्यक्ष व सांसद महबूबा मुफ्ती के सुर मंगलवार को पूरी तरह बदले नजर आए। महबूबा ने कहा कि राज्य में सेना ने लोगों के लिए एक सच्चे हमदर्द की तरह काम किया है। इसके लिए हम आभारी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।