7 नवंबर को पीएम मोदी श्रीनगर में करेंगे हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का उद्धाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली अब 7 नवंबर को श्रीनगर में होने जा रही है। मोदी की इस रैली का आयोजन जम्मू कश्मीर की ग्रीष्म कालीन राजधानी में होने जा रहा है।

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली अब 7 नवंबर को श्रीनगर में होने जा रही है। मोदी की इस रैली का आयोजन जम्मू कश्मीर की ग्रीष्म कालीन राजधानी में होने जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इस बात की जानकारी दी है। इस रैली का आयोजन समय दोपहर के वक्त रखा गया है। प्रधानमंत्री वहां पर बागलीहार हाइड्रो बिजली परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ-साथ मोदी सात नवंबर की रैली में कई बड़ी परियोजनाओं को भी हरी झंड़ी दे सकते हैं और इस रैली में राज्य के लिए विकास पैकेज का भी ऐलान किया जा सकता है। बाढ़ पीड़ितों के लिए भी मुआवजे का एलान किये जाने के संकेत मिले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।