Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेनिश महिला से दुष्कर्म में नाबालिग भी था शामिल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 18 Jan 2014 07:35 AM (IST)

    वर्ष 2012 के चर्चित वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म की की तरह रेलवे ऑफिसर्स क्लब में डेनमार्क की महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में भी एक नाबालिग शामिल था। विरोध करने पर महिला के मुंह में सोल्यूशन (टायर पंचर में प्रयोग होने वाला रसायन) लगा कपड़ा ठूंसने और विरोध करने पर मारपीट कर गुप्तांगों पर चोट पहु

    नई दिल्ली। वर्ष 2012 के चर्चित वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म की की तरह रेलवे ऑफिसर्स क्लब में डेनमार्क की महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में भी एक नाबालिग शामिल था। विरोध करने पर महिला के मुंह में सोल्यूशन (टायर पंचर में प्रयोग होने वाला रसायन) लगा कपड़ा ठूंसने और विरोध करने पर मारपीट कर गुप्तांगों पर चोट पहुंचाने में उसकी भूमिका भी सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने नाबालिग समेत तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो की पहचान अर्जुन व राजू उर्फ छक्का के रूप में हुई है। अब तक छह दरिंदों को पकड़ा जा चुका है जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है। इस बीच डेनमार्क से ई-मेल के जरिये पुलिस को पीड़िता के मेडिकल की प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है।

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए तीनों आरोपी पहाड़गंज इलाके में घूमकर चोरी व जेबतराशी करते हैं। दोनों के कब्जे से महिला से लूटे गए रुपये भी बरामद हो गए। उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। वह भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास जेबतराशी की घटनाओं में शामिल रहा है।

    दिल्ली में डेनमार्क की महिला से गैंगरेप

    डेनिश महिला से गैंगरेप मामले में सोमनाथ के खिलाफ विजय गोयल ने की शिकायत

    क्या कर रही है पर्यटक पुलिस, जानिए

    डेनिश महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस की थी दरिंदगी

    डेनमार्क पहुंचकर भी सदमे में पीड़िता :-

    तीन घंटे तक दरिंदगी का शिकार बनी 51 वर्षीय महिला अपने वतन पहुंचकर भी गहरे सदमे मे है। उसे अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। काउंसलिंग के लिए मनोचिकित्सकों की मदद ली जा रही है। कोपनहेगन स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी लगातार उसके संपर्क में हैं। सूत्रों के अनुसार, दूतावास अधिकारियों के अनुरोध के बाद ही महिला का कोपनहेगन स्थित अस्पताल में मेडिकल कराया गया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर