Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में डेनमार्क की महिला से गैंग रेप

    By Edited By:
    Updated: Thu, 16 Jan 2014 12:54 AM (IST)

    दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर बदनाम हो चुकी देश की राजधानी का सिर एक बार फिर शर्म से झुक गया है। दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आठ ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली [जासं]। दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर बदनाम हो चुकी देश की राजधानी का सिर एक बार फिर शर्म से झुक गया है। दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आठ युवकों ने डेनमार्क की 51 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बदमाशों ने पहले महिला से साढ़े सात सौ यूरो (करीब 59 हजार रुपये), तीन हजार रुपये, घड़ी, आइपॉड व आइफोन लूट लिया, फिर चाकू की नोंक पर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। विदेशी महिला ने पहाड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मेडिकल कराने से इन्कार कर अपने देश लौट गई। पुलिस ने दो आरोपियों महेंद्र उर्फ गंजा व राजा को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दिल्ली व रेलवे पुलिस की दर्जनों टीमें शेष आरोपियों को दबोचने में जुटी हैं। डेनमार्क दूतावास को भी सूचना दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप गोयल ने बताया कि आरोपी गंजा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का रहने वाला है। उसके पास से आइपॉड, मोबाइल फोन और आठ सौ रुपये जबकि राजा के पास से एक हजार रुपये बरामद किए गए। गंजा ने चोरी के पैसों से ही मोबाइल फोन खरीदा था। उनके मुताबिक, डेनमार्क निवासी महिला गत एक जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं। वह पहाड़गंज स्थित एक होटल में ठहरी थी। यहां से वह ताजमहल देखने के लिए आगरा चली गई। वहां से 13 जनवरी को दिल्ली आई और उसी होटल में ठहरी। मंगलवार को वह इंडिया गेट सर्किल पर नेशनल म्यूजियम में आर्ट गैलरी देखने गई। शाम करीब चार बजे पैदल ही होटल आने लगी। इस दौरान वह रास्ता भटक गई। महिला ने सामने दिखाई पड़े एक 20 वर्षीय युवक से पहाड़गंज जाने का रास्ता पूछा। युवक ने रेलवे ऑफिसर्स क्लब का गेट खुला देखकर उसी से निकल जाने को कहा। गेट के अंदर थोड़ी दूर आगे जाते ही युवक ने पीछे से महिला का हाथ पकड़कर उसे धक्का दे दिया। वहां पहले से ही सात लोग बैठकर शराब पी रहे थे। उन लोगों ने महिला को डराकर पैसे, आइफोन व घड़ी लूटकर दुष्कर्म किया और फरार हो गए।

    पढ़ें: थाने में तय हुई महिला की इज्जत की कीमत 35 हजार

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर