गुलाम कश्मीर में सीमा पर तीन सौ आतंकी मौजूद
सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश कुमार दुआ ने गुलाम कश्मीर में सीमा पर स्थित विभिन्न लांचिंग पैड पर तीन सौ आतंकियों की मौजूदगी का दावा किया है।

जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश कुमार दुआ ने गुलाम कश्मीर में सीमा पर स्थित विभिन्न लांचिंग पैड पर तीन सौ आतंकियों की मौजूदगी का दावा किया है। उन्होंने कहा कि बर्फ गिरने से पहले ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को कश्मीर में धकेलने के लिए ही पाकिस्तानी सेना सुनियोजित तरीके से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। आने वाले दिनों में घुसपैठ बढ़ने की पूरी आशंका है, लेकिन हमारे जवान इन्हें नाकाम बनाने में पूरी तरह समर्थ हैं।
पढ़ेंःपरेड खत्म होते ही शुरू हो गई आतंकियों से मुठभेड़
मंगलवार को टट्टू मैदान में एक समारोह के बाद पत्रकारों से वार्ता में कोर कमांडर ने सोमवार को गुरेज में पाकिस्तानी गोलाबारी में दो सैन्यकर्मियों की शहादत का उल्लेख करते हुए कहा जंगबंदी का उल्लंघन बर्फ से रास्ते बंद होने से पहले ज्यादा से ज्यादा घुसपैठियों को हमारे इलाके में धकेलने की साजिश का ही हिस्सा है। कुलगाम में पिछले दिनों मुठभेड़ में लश्कर कमांडर अबु कासिम के मारे जाने को कोर कमांडर ने आतंकी संगठनों के लिए बहुत बड़ा धक्का बताया।
पढ़ेंः घाटी में हेलीकॉप्टर से आतंकियों की तलाश जारी, जंगल से बाहर निकलने के रास्ते पर नाकेबंदी
वहीं लश्कर द्वारा बदले की कार्रवाई की आशंका पर उन्होंने कहा कि आतंकी सरगना अपने कैडर के गिरे मनोबल को बढ़ाने के लिए कोई सनसनीखेज वारदात कर सकते हैं। लेकिन सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियां उनके हर हमले को नाकाम बनाने के लिए पूरी तरह तैयार बैठी हैं।
बीएसएफ-पाक रेंजर्स में फ्लैग मीटिंग
जम्मू : सीमा पर शांति बनाए रखने के मकसद से सांबा के मंगू चक्क में बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स में हुई फ्लैग मीटिंग में धान की कटाई के चलते संयम बरतने पर जोर दिया गया। पाकिस्तानी रेंजर्स के आग्रह पर हुई इस बैठक में दोनों ओर किसानों द्वारा धान की कटाई के लिए चलाए जा रहे अभियान का हवाला देते हुए कोई भी ऐसी कार्रवाई न करने का आग्रह किया गया जिससे हालात खराब हों।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।