Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शादीशुदा ने मुस्लिम धर्म कबूल कर रचाया निकाह

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Wed, 08 Apr 2015 04:56 PM (IST)

    एक शादीशुदा हिंदू युवक द्वारा धर्मपरिवर्तन कर मुस्लिम बनने के मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद युवक कई महीने त ...और पढ़ें

    Hero Image

    शामली, जागरण संवाददाता। एक शादीशुदा हिंदू युवक द्वारा धर्मपरिवर्तन कर मुस्लिम बनने के मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद युवक कई महीने तक सहारनपुर जिले के मदरसे में रहा। वहीं पर उसने एक मुस्लिम युवती से निकाह भी रचा लिया। हाल ही में युवक के परिजनों को उसके जमात में जाने की जानकारी मिली, तो वे युवक को किसी तरह अपने साथ ले आए। परिजन युवक को किसी अन्य स्थान पर रखकर उसकी हिंदू धर्म में वापसी के प्रयास में लगे है। इस मामले की भनक लगते ही हिंदू संगठन के लोग भी सक्रिय हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली का एक युवक कई महीने पहले गायब हो गया था। बताया गया है कि युवक शादीशुदा है। उसके एक बच्ची भी है। परिजन उसकी तलाश में लगे रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। युवक के पता न चलने पर पत्नी को उसके मायके वाले अपने साथ ले गए। हाल ही में परिजनों को युवक के सहारनपुर जनपद के किसी मदरसे में होने की जानकारी मिली। साथ ही पता चला कि युवक ने मुस्लिम धर्म ग्रहण कर लिया है तथा वह जमात में जाने वाला है। इस सूचना पर परिजन वहां पहुंचे तथा युवक का वेशभूषा देखकर दंग रह गए। युवक गोल टोपी पहने तथा लंबी दाढ़ी रखे हुए था। युवक ने परिजनों को बताया कि उसने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया है। उसने सहारनपुर में रहने के दौरान ही एक मुस्लिम युवती से निकाह भी कर लिया। युवक ने पहले तो परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में परिजन किसी तरह समझाकर उसे अपने साथ ले आए। परिजन उसे घर न लाकर किसी दूसरे स्थान पर ले गए और हिंदू धर्म में वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं।

    उधर, हिंदू संगठनों को भी युवक के धर्मांतरण की भनक लग गई। उन्होंने भी गुपचुप तरीके से युवक व उसके परिजनों से संपर्क साध उसकी हिंदू धर्म में वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। युवक ने पूछताछ में बताया कि जहां पर वह रहा रहा था, वहां पर अन्य सात आठ युवक भी इसी तरह धर्म परिवर्तन कर रह रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि युवक को भ्रमित कर उसका धर्मपरिवर्तन करा दिया गया है। वह उसे दोबारा अपने घर वापस लेकर आएंगे। वहीं सीओ सिटी निशांक शर्मा ने बताया कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आया है, वह मामले की जांच करा रहे हैं।

    इस्लाम कबूल कर मोहम्मद अता बन गया था विमान का पायलट!

    धर्मांतरण के बाद युवती से सामूहिक दुष्कर्म