Move to Jagran APP

मेरठ में विहिप के गोरक्षा प्रमुख की हत्या

मेरठ के सरूरपुर खुर्द थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में विश्व हिंदू परिषद के गोरक्षा प्रमुख गजेंद्र शरण [40] की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। गजेंद्र शरण विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री पद पर भी लंबे समय तक रहे थे।

By Edited By: Published: Thu, 28 Aug 2014 01:44 PM (IST)Updated: Thu, 28 Aug 2014 01:45 PM (IST)
मेरठ में विहिप के गोरक्षा प्रमुख की हत्या

लखनऊ। मेरठ के सरूरपुर खुर्द थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में विश्व हिंदू परिषद के गोरक्षा प्रमुख गजेंद्र शरण [40] की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। गजेंद्र शरण विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री पद पर भी लंबे समय तक रहे थे।

loksabha election banner

गजेंद्र शरण का बछड़ा कल शाम पड़ोसी शहदेव के खेत में घुस गया था। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। इस पर शहदेव ने साथियों के साथ मिलकर गजेंद्र शरण को भुगत लेने की धमकी दी थी। कल आधी रात के बाद पांच हमलावर गजेंद्र के घर पहुंचे। उन्होंने घर में सो रहे गजेंद्र पर फावड़े से हमला बोलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वारदात के समय गजेंद्र के परिवार के अन्य सदस्य घर में सो रहे थे। इस वारदात के दौरान फायरिंग भी की गई। पुलिस ने गजेंद्र शरण की हत्या मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अलीगढ़ में विहिप नेता की गिरफ्तारी पर बवाल, थाना में आगजनी का प्रयास

अलीगढ़ में कल विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री धर्मा भैया की गिरफ्तारी पर बवाल हो गया। सड़क पर उतरी भीड़ ने बाजार बंद कराते हुए गौंडा थाना घेरकर फूंकने की कोशिश की। बाजार बंद करा रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां भांजीं तो भीड़ ने पथराव कर दिया। तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात की गई है।

इसकी पटकथा शुरू हुई, मंगलवार को तीन ट्रकों में ठूंसकर कट्टी के लिए लाए गए पशुओं को मुक्त कराने के साथ। तब, विहिप के जिला महामंत्री धर्मा भैया की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने तब गौंडा थाने का घेराव करते हुए जाम-प्रदर्शन किया था। पशुओं को लाने वाले 11 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था। विहिप नेता ने इनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मथुरा के कोसीकलां के मोहम्मद फईन खां ने मंगलवार देरशाम विहिप नेता समेत नौ के खिलाफ मारपीट व पशु छीन ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कल सपा विधायक हाजी जमीरउल्ला ने पशु व्यापारियों की हिमायत में डीएम अभिषेक प्रकाश से मुलाकात की। बिजली संकट पर गौंडा में चल रहे धरने से उठकर धर्मा भैया शाम छह बजे दुकान पर पहुंचे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही यह बात समर्थकों को मालूम हुई, कस्बे का बाजार बंद हो गया। सड़क पर प्रदर्शन शुरू हो गया। गुस्साई भीड़ ने खैर रोड पर जाम लगा दिया। भीड़ गौंडा थाने पहुंच गई और यहां के वाहनों को फूंकने की कोशिश की। पुलिस ने खदेड़ा तो भीड़ ने पथराव कर दिया। अफसरों ने पीएसी बुला ली। धर्मा की भाई से बात कराई। उन्हें मडराक थाने में रखा गया है। देर रात वहां भाजपा व विहिप नेताओं का डेरा लगा रहा।

विहिप ने निकाली भव्य कलश यात्रा

भारत को अखंड भारत बनाने का लिया संकल्प


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.