Move to Jagran APP

प्रेमिका ने ठुकराया तो सब्जार बन गया आतंकी, पढ़ें पूरी कहानी

सब्जार के पिता का नाम गुलाम हसन बट है। वह पुलवामा स्थित त्राल के गांव रठसुना का रहने वाला है।

By Mohit TanwarEdited By: Published: Sun, 28 May 2017 09:20 AM (IST)Updated: Sun, 28 May 2017 01:56 PM (IST)
प्रेमिका ने ठुकराया तो सब्जार बन गया आतंकी, पढ़ें पूरी कहानी
प्रेमिका ने ठुकराया तो सब्जार बन गया आतंकी, पढ़ें पूरी कहानी

नई दिल्ली/श्रीनगर। कश्मीर का नया पोस्टर ब्वॉय सब्जार अहमद भट त्राल में सेना के एनकाउंटर में मारा गया। सब्जार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने बुरहान वानी की मौत के बाद नया कमांडर नियुक्त किया था।
शुक्रवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के त्राल में एक घंटे तक चले आतंकी मुठभेड़ में सब्जार सहित दो आंतकियों को मार गिराया। बुरहान वानी और सब्जार भट दोनों ही त्राल से ताल्लुक रखते थे। हिजबुल  कमांडर सब्जार अहमद  के अातंकी बनने की बड़ी दिलचस्प कहानी है।

loksabha election banner

प्रेमिका ने ठुकराने के बाद सब्जार बना आतंकी

बताया जाता है कि प्रेमिका के ठुकराने पर वर्ष 2015 की शुरुआत में उसने आतंक का रास्ता चुना। अप्रैल 2015 को बुरहान वानी के भाई खालिद की एक मुठभेड़ में क्रास फायरिंग में मौत के बाद वह सक्रिय आतंकी बन गया। 

इसके बाद हिजबुल मुजाहिद्दीन ने उसे कमांडर बनाकर त्राल की जिम्मेदारी सौंपी। वह बुरहान वानी का बचपन का दोस्त था और उसके साथ कई बार सोशल साइट पर तस्वीरों में भी नजर आया। सब्जार फिलहाल हुर्रियत व जाकिर मूसा के बीच सुलह करा रहा था। जाकिर ने पिछले दिनों हुर्रियत नेताओं को धमकी दी थी।

नाम : सब्जार अहमद बट उर्फ सब्जा उर्फ सबा डान
पिता का नाम : गुलाम हसन बट
निवासी : गांव रठसुना, तहसील त्राल, जिला पुलवामा
संगठन : हिजबुल मुजाहिद्दीन ने कमांडर बनाकर त्राल की जिम्मेदारी सौंपी।
इनाम : 10 लाख। एक सुरक्षाकर्मी से राइफल छीनने सहित कई आतंकी वारदात में वांछित।
बुरहान वानी से संबंध : बचपन का दोस्त। बुरहान के साथ कई बार सोशल साइट पर जारी तस्वीरों में भी नजर आया।
मौजूदा जिम्मेदारी : सब्जार हुर्रियत व जाकिर मूसा के बीच सुलह करा रहा था। जाकिर ने पिछले दिनों हुर्रियत नेताओं को धमकी दी थी।

मारा गया दूसरा आतंकी 
नाम : फैजान मुजफ्फर बट, दसवीं का छात्र
पिता का नाम : मुजफ्फर अहमद बट
निवास : त्राल-ए-पाइन, जिला पुलवामा
आतंकी बना : मार्च 2017

गौरतलब है कि जाकिर मूसा और सब्जार में तीन माह पहले कुछ मामलों पर झगड़ा भी हुआ था। अबु जरार के कोड नाम से सक्रिय सब्जार ने ही सोशल मीडिया पर बुरहान को हीरो बनाने में जाकिर मूसा के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाई थी। बुरहान के बाद सोशल मीडिया पर सब्जार ही सबसे ज्यादा छाया रहा है। वह जाकिर से ज्यादा लोकप्रिय रहा है। हिजबुल उसे पोस्टर ब्वॉय के तौर पर धीरे धीरे हवा देने लगा था और उसके सहारे नए लड़कों की भर्ती भी तेज कर रहा था।


संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सब्जार की मौत से त्राल के ऊपरी हिस्सों में हिज्ब का नेटवर्क कमजोर होगा। नए लड़कों की भर्ती प्रभावित होने के अलावा उसे सबसे ज्यादा जो नुकसान है, वह कोई नया प्रभावशाली कमांडर जल्द नहीं मिलेगा। सद्दाम पडर और रियाज नायकू को वह जिम्मेदारी दे सकता है, लेकिन यह दोनों हिज्ब के दिखावे वाले सियासी एजेंडे से कहीं ज्यादा इस्लामिक राज के प्रति झुकाव रखते हैं।

24 घंटों में 10 आतंकी ढ़ेर- इंडियन आर्मी

इंडियन आर्मी के नॉर्दर्न कमांड ने बयान जारी करते हुए बताया- "जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लगातार सीमा पर सतर्कता बरतते हुए पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है। पिछले 24 घंटों के अंदर दस घुसपैठिए और हथियारों से लैस आतंकवादी मारे गए। रामपुर सेक्टर के पास सुरक्षाबलों की तरफ से चलाए जा रहे घुसपैठ विरोधी अभियान में छह आतंकियों को मार गिराया गया। बयान में आगे बताया गया कि सुरक्षा एजेंसियों को मिली गुप्त स्थानीय सूचना के आधार पर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के त्राल सेक्टर में दो आंतकियों को मार गिराया गया।"

 यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे करेंगे 'मन की बात' 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.