LOVE CRIME-शादी से पहले टीचर की अंतरंग पलों की तस्वीरें हुई वायरल
शादी से पहले महिला टीचर और उसके स्कूल के ही प्रेमी रहे मैनेजर की अंतरंग तस्वीरें सोशल साइटों पर वायरल हो गई हैं।
नई दिल्ली। एक महिला टीचर को शादी से पूर्व प्रेमी संग रोमांस करते अपनी तस्वीरें खिंचवाना भारी पड़ गया है। इस महिला टीचर की दो दिन बाद 7 जून को शादी होनी है। शादी से पहले महिला टीचर और उसके स्कूल के ही प्रेमी रहे मैनेजर की अंतरंग तस्वीरें सोशल साइटों पर वायरल हो गई हैं।
तस्वीरों को सोशल साइट पर अपलोड करने वाला शख्स कोई और नहीं महिला टीचर का प्रेमी ही है। मामला यूपी के उरई जिले का है। यहां के जानेमाने स्कूल में पढ़ाने वाली इस महिला टीचर का मैनेजर संग लंबा प्रेम संबंध था। स्कूल के कुछ लोगों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध के बारे में लगभग हर कोई जानता था।
अभी तक की जानकारी के अनुसार मैनेजर ने महिला टीचर से बदला लेने के लिए फोटो वायरल की है। तस्वीरें वायरल करने के बाद मैनेजर ने कहा है कि उससे गलती से तस्वीरें सोशल साइट पर अपलोड हो गईं। इस मामले में महिला टीचर की तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
उरई कोतवाली इंस्पेक्टर आलोक सक्सेना का कहना है, उन्हें घटना की जानकारी है और वे टीचर की शिकायत का इंतजार कर रहे हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि अगर टीचर शिकायत करती हैं तो मामले में कार्रवाई जरूर की जाएगी।
ट्विटर पर सुपरहिट सुषमा, बढ़ाया मदद का हाथ और पा लिया ये मुकाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।