Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार तीसरे दिन भी पाक ने 14 चौकियों पर बरसाए गोले

    By Test3 Test3Edited By:
    Updated: Sun, 25 Oct 2015 11:21 PM (IST)

    पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सांबा सेक्टर के सीमावर्ती गांव में तीसरे दिन भी उसने गोलाबारी जारी रखी। पड़ोसी देश की सेना ने बीएसएफ की 14 चौकियों को निशाना बनाया।

    Hero Image

    जम्मू। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सांबा सेक्टर के सीमावर्ती गांव में तीसरे दिन भी उसने गोलाबारी जारी रखी। पड़ोसी देश की सेना ने बीएसएफ की 14 चौकियों को निशाना बनाया। इस गोलाबारी में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि आधा दर्जन के करीब मवेशी भी मारे गए। इससे सीमांत गांवों में दहशत का माहौल व्याप्त है। बीएसएफ ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें :पाक ने अब सांबा की की गोलीबार, एक की मौत

    पाकिस्तान ने शनिवार की रात नौ बजे बजे से लेकर रविवार सुबह चार बजे तक गोलाबारी की। गांव मवा, सदोह कैंप, चलेयाड़ी, ग्लाढ़ सहित अन्य गांवों को निशाना बनाया गया। उसने मोर्टार का इस्तेमाल किया। रात करीब साढ़े दस बजे गांव मवा में शेल गिरा, जिससे एक महिला कैलाशो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने कैलाशो देवी को घर से निकाल कर जिला अस्पताल सांबा पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जम्मू रेफर कर दिया।

    यह भी पढ़ें : पाक के पूर्व राजदूत ने माना, संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है पाक

    सीमावर्ती गांव को निशाना बनाए जाने से लोगों में काफी दहशत है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पिछली दो रातों से लगातार लोगों ने जागकर और गोलों की आवाज में बैठकर रातें गुजारी हैं। प्रभावित लोगों को कहना है कि अब उन्हें अपनी फसलों व अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है। लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन एवं सरकार उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाए, ताकि आए दिन उन्हें होने वाली इस परेशानी से निजात मिल सके।