Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप ने कर दी मोदी के अच्छे दिनों की शोकसभा

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2015 08:47 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार के अच्छे दिनों का भोग डाला और अंतिम अरदास कर वादाखिलाफी का विरोध जताया। मंगलवार को रैली मैदान में प्रदेश संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर के नेतृत्व में शोकसभा दो घंटे चली। छोटेपुर ने कहा कि किसानों

    जागरण ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार के अच्छे दिनों का भोग डाला और अंतिम अरदास कर वादाखिलाफी का विरोध जताया। मंगलवार को रैली मैदान में प्रदेश संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर के नेतृत्व में शोकसभा दो घंटे चली। छोटेपुर ने कहा कि किसानों के अच्छे दिन समाप्त हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेमौसमी बारिश से फसल खराब होने पर न तो मोदी और न ही मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किसानों को मुआवजा दिया। मोदी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को खुश करने में लगी है। 108 दवाओं की कीमत में वृद्धि, कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाना, रेल किराया बढ़ाना, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा दायर करना आदि आम जनता विरोधी फैसले हैं। कार्यक्रम में आप के किसी भी सांसद ने भाग नहीं लिया। इससे पार्टी में गुटबंदी की आशंका जताई जा रही है।

    पढ़ेंः किसानों तक अपनी बात पहुंचाने का एक प्रयास है 'किसान चैनल'

    पढ़ेंः एक साल की मोदी सरकार, जागरण पोल में हुई पास