Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप गद्दारों की पार्टी, इन्‍हें महिलाओं से कोई मतलब नहीं'

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2015 05:48 PM (IST)

    हाल ही में एक महिला द्वारा आप नेता कुमार विश्‍वास पर लगाए गए आरोप को लेकर आपस में झगड़ चुकीं दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष बरखा शुक्‍ला ने बुधवार को आप पर जोरदार हमले किए। बरखा ने कहा कि आप गद्दारों की पार्टी है, इसे महिलाओं से कोई मतलब नहीं

    Hero Image

    नई दिल्ली। हाल ही में एक महिला द्वारा आप नेता कुमार विश्वास पर लगाए गए आरोप को लेकर आपस में झगड़ चुकीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने बुधवार को आप पर जोरदार हमले किए। बरखा ने कहा कि आप गद्दारों की पार्टी है, इसे महिलाओं से कोई मतलब नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, मंगलवार को आप नेता कुमार विश्वास पर लगे आरोपों को लेकर बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला और जूही खान के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई। बरखा का मानना था कि इस मामले में आप नेता कुमार विश्वास दोषी हैं जबकि जूही का कहना था कि कुमार को राजनीतिक दुराग्रह के कारण फंसाया जा रहा है। बीच में ही बातचीत इतनी बढ़ गई कि जूही ने अपने पद से इस्तीफा तक दे दिया। साथ ही जूही ने बरखा पर एक खास राजनीतिक दल का सदस्य होने तथा कुमार विश्वास के खिलाफ पूर्वाग्रह ग्रस्त होने का आरोप भी लगाया।

    पढ़ें: कुमार विश्वास के मसले पर महिला आयोग में पड़ी फूट

    कुमार विश्वास मामले में मीडिया पर जमकर बरसे केजरीवाल