Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई में छाई मिलियन डॉलर Godzilla गोल्डन कार

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2016 08:35 PM (IST)

    पुरानी कार की खूबियों को आप जानते होंगे पर अब यह गॉडजिला और भी शानदार तरीके से सामने आ गई है।

    दुबई। मिलियन यूएस डॉलर की गॉडजिला कार आज दुबई के अॉटो इवेंट ऑटोमेकेनिका दुबई 2016 में सभी का दिल चुराती रही। गॉडजिला कार की कीमत 10 लाख डॉलर यानी 6.7 करोड़ रुपये है। यह कार गोल्ड प्लेटेड है।

    स्पोर्ट्स कारों को सजाने संवारने के कारोबार में माहिर कुह्ल रेसिंग ने निसान की आर35 जीटी-आर कार को गोल्डन गॉडजिला का रूप दिया है। गॉडजिला को डेवलप करने में नक्कशी का काम करने वाली फर्म ताकाहिको इजावा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गॉडजिला में 3.8 लीटर क्षमता वाला वी6 ट्विन टर्बो इंजन है जो 545 हॉर्स पावर की पावर और 467 एलबी फुट का टार्क पैदा करता है। ज्यादा हार्सपावर के साथ कम आवाज करने वाला इंजन कार की विशेषता है।

    कार में हुड, ऊंची बैल्टलाइन आदि शामिल हैं। कार के इंटीरियर को भी नया लुक दिया गया है जिसमें लाइट मैटीरियल, ज्यादा आरामदायक सीटें और बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले लगी है जो डैशबोर्ड में लगे बटनों को कम करती है। पुरानी कार की खूबियों को आप जानते होंगे पर अब यह गॉडजिला और भी शानदार तरीके से सामने आ गई है।

    यह भी पढ़ेंः स्कर्ट पहनने पर स्कूल ने मुस्लिम लड़की को लौटाया

    यह भी पढ़ेंः अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी में फंसे चार भारतीय