सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी: इंटरकनेक्ट शुल्क हटा, घटेंगी लैंडलाइन कॉल दरें

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Tue, 24 Feb 2015 07:08 AM (IST)

    लैंडलाइन फोन धारकों के लिए खुशखबरी है। उनके फोन की कॉल दरें कम हो सकती हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से इंटरकनेक्ट चार्ज वसूलने ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। लैंडलाइन फोन धारकों के लिए खुशखबरी है। उनके फोन की कॉल दरें कम हो सकती हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से इंटरकनेक्ट चार्ज वसूलने की व्यवस्था खत्म करने की वजह से ऐसा होने जा रहा है। लैंडलाइन सेवा देने वाली कंपनियों के ग्राहकों की कॉल भेजने के एवज में अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर उनसे यह इंटरकनेक्ट शुल्क वसूलते थे। नियामक के इस कदम से लैंडलाइन कनेक्शनों को बढ़ावा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियामक के नए कदम से अब लैंडलाइन से लैंडलाइन या लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए अब इंटरकनेक्शन शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा। इस शुल्क की दर 20 पैसे प्रति मिनट होती है। ट्राई ने मोबाइल फोन के जरिये कॉल्स पर नेटवर्क इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज (आइयूसी) को भी करीब 30 फीसद घटाकर 20 पैसे से 14 पैसे कर दिया है।

    क्या है इंटरकनेक्ट शुल्क

    एक दूरसंचार कंपनी का ग्राहक जब अन्य नेटवर्क पर कॉल करता है तो उसे इंटरकनेक्शन शुल्क देना पड़ता है। इसे ग्राहक की तरफ से चुकाए जाने वाले अंतिम मूल्य में जोड़ दिया जाता है।

    लैंडलाइन कनेक्शन तेजी से घटे

    मोबाइल पर इनकमिंग मुफ्त किए जाने के बाद से देश में लैंडलाइन कनेक्शन में कमी आ रही है। 2014 के अंत तक मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 94.39 करोड़ के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इसके उलट लैंडलाइन कनेक्शन घटकर केवल 2.7 करोड़ रह गए।

    बीएसएनएल का दबदबा

    लैंडलाइन कनेक्शन के मामले में सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का दबदबा है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 62.71 फीसद है। बीएसएनएल की सहयोगी एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी 13.04 फीसद है। यह कंपनी दिल्ली और मुंबई सर्किलों में अपनी सेवा देती है। इसके अलावा निजी क्षेत्र की भारती एयरटेल की हिस्सेदारी 12.55, टाटा टेलीसर्विसेज की 5.98 और रिलायंस कम्युनिकेशंस की 4.39 फीसद है।

    फिर से बहुरेंगे लैंडलाइन के दिन

    100 सालों से बज रही है यहां टेलीफोन की घंटी

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें