सस्ती होगी एसटीडी कॉल
लंबी दूरी की घरेलू (एसटीडी) कॉल का सस्ता होना तय है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने नेटवर्क चार्ज में कटौती की है। इसे करीब 50 फीसद घटाकर 35 पैसे प्रति मिनट कर दिया है। कॉल को आगे बढ़ाने के लिए यह शुल्क एक ऑपरेटर दूसरे ऑपरेटर को चुकाता है। इसे कैरिज
नई दिल्ली। लंबी दूरी की घरेलू (एसटीडी) कॉल का सस्ता होना तय है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने नेटवर्क चार्ज में कटौती की है। इसे करीब 50 फीसद घटाकर 35 पैसे प्रति मिनट कर दिया है। कॉल को आगे बढ़ाने के लिए यह शुल्क एक ऑपरेटर दूसरे ऑपरेटर को चुकाता है। इसे कैरिज चार्ज कहते हैं। एसटीडी शुल्कों के निर्धारण में इसकी खासी भूमिका होती है।
बीते रोज ही भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इंटरकनेक्ट चार्ज वसूलने की व्यवस्था को खत्म करने का एलान किया था। इससे लैंडलाइन फोन की कॉल दरें कम होने का रास्ता साफ हो गया है। लैंडलाइन सेवा देने वाली कंपनियों के ग्राहकों की कॉल भेजने के एवज में अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर उनसे यह इंटरकनेक्ट शुल्क वसूलते थे।
ट्राई के सचिव सुधीर गुप्ता ने बताया कि कैरिज चार्ज को 65 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 35 पैसे प्रति मिनट किया गया है। टेलीकॉम ऑपरेटर तब घरेलू कैरिज चार्ज चुकाते हैं, जब ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर कॉल करते हैं। नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस ऑपरेटर्स (एनएलडीओ) के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए देश भर में एसटीडी कॉलें भेजी जाती हैं।
पढ़ेंः घटेंगी लैंडलाइन काल दरें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।