निवेशकों को नहीं ढूंढ पा रहा सेबी : सुब्रत राय
सुब्रत राय फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए पैरोल पर जेल से बाहर हैं। यदि वह तीन अगस्त तक 300 करोड़ रुपये सेबी के पास जमा नहीं करा सके, तो उन्हें ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, मुंबई। सहारा इंडिया समूह के मुखिया सुब्रत राय का कहना है कि समूह की ओर से बाजार नियामक सेबी को पिछले साढ़े तीन वर्षो में जितनी राशि दी गई, वह भी निवेशकों को नहीं लौटाई जा सकी है। लिहाजा यह राशि देर-सबेर समूह को ही वापस मिलेगी।
सुब्रत राय अपनी आभार यात्रा के अंतिम चरण में रविवार को मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने समूह के करीब 5000 प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 43 महीनों में सहारा समूह सेबी को 14,000 करोड़ रुपये दे चुका है। इसमें से सेबी अब तक सिर्फ 50 करोड़ रुपये ही निवेशकों को लौटा सका है। लिहाजा शेष राशि कभी न कभी समूह को ही वापस मिलेगी। ग्रुप को न्याय व्यवस्था में पूरा भरोसा है। किसी कारणवश देरी जरूर हो सकती है। लेकिन न्याय मिलकर ही रहता है।
सुब्रत राय विगत 27 मई से आभार यात्रा पर थे। हैदराबाद से शुरू हुई यह यात्रा विजयवाड़ा, रायपुर, नागपुर, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, वाराणसी, रांची, भोपाल, जोधपुर, जयपुर और अहमदाबाद होते हुए मुंबई के सहारा स्टार होटल में समाप्त हुई।
सुब्रत राय फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए पैरोल पर जेल से बाहर हैं। यदि वह तीन अगस्त तक 300 करोड़ रुपये सेबी के पास जमा नहीं करा सके, तो उन्हें दोबारा जेल जाना होगा। सुब्रत राय ने कठिन परिस्थितियों में भी सहारा परिवार के साथ खड़े रहने के लिए सबका आभार जताया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।