Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी बैंकों के प्रमुखों संग बैठक से पहले जेटली से मिले राजन

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2015 02:20 PM (IST)

    बैठक के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर राजन ने कहा कि यह सामान्य बैठक थी, कुछ भी खास नहीं था।

    नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की और व्यापक आर्थिक मसलों पर विचार-विमर्श किया। बैठक के बाद राजन ने कहा कि यह सामान्य बैठक थी। कुछ भी खास नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेटली-राजन की मुलाकात रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के कुछ दिन बाद हुई है। राजन ने कहा, 'हमें मौद्रिक नीति में जो कहना था, कह दिया था।' दो जून को केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाकर 7.25 फीसदी कर दिया था। जनवरी से अब तक 3 किस्तों में आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दरों में 0.75 फीसदी कटौती की है, लेकिन सभी बैंकों ने इसका लाभ ग्राहकों को नहीं दिया है।

    वित्त मंत्री जेटली शुक्रवार को सरकारी बैंक के प्रमुखों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस मौके पर बैंकों के सालाना प्रदर्शन और फंसे हुए कर्ज (एनपीए) की स्थिति पर विचार किया जाएगा। दिसंबर, 2014 तक सरकारी बैंकों का एनपीए 2,60,531 करोड़ रुपए या कुल कर्ज का 5.6 फीसदी हो गया था।

    सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कर्ज के उठाव, जनधन योजना और प्रधानमंत्री की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर हुई प्रगति की भी समीक्षा होगी।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें