प्याज निकालेगा आंसू, नासिक की हड़ताल से आई तेजी
हरी सब्जियों की कीमतों में आई तेजी के बाद अब आलू-प्याज की कीमतें भी हिलोरे मारने लगी हैं। प्याज की कीमत में अचानक आई तेजी का कारण महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक क्षेत्र नासिक में हड़ताल का होना माना जा रहा है।
दिल्ली, [ऋषिपाल टोंकवाल]। हरी सब्जियों की कीमतों में आई तेजी के बाद अब आलू-प्याज की कीमतें भी हिलोरे मारने लगी हैं। प्याज की कीमत में अचानक आई तेजी का कारण महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक क्षेत्र नासिक में हड़ताल का होना माना जा रहा है।
आजादपुर मंडी के आढ़तियों का कहना है कि नासिक में मजदूर मजदूरी बढ़ाने को लेकर रविवार से हड़ताल पर हैं। कारोबारियों का कहना है कि यदि नासिक में मजदूरी की हड़ताल लंबी खिंचती है तो राजधानी में प्याज की कीमत में और तेजी आने की संभावना है। प्याज की थोक कीमत में पिछले सप्ताह के मुकाबले 10 रुपये की तेजी देखी गई। पिछले सप्ताह हरियाणा और राजस्थान से आ रहे प्याज की थोक कीमत आठ से दस रुपये प्रति किलो थी, जबकि नासिक का प्याज 12 से 15 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। अब यही प्याज 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
इन दिनों तीन राज्यों से आ रहा है प्याज
इन दिनों दिल्ली की मंडियों में प्याज की आवक महाराष्ट्र के नासिक, हरियाणा और राजस्थान से हो रही है।
आलू की कीमत में तेजी का कारण कम पैदावार
आलू की थोक कीमत में भी पिछले सप्ताह के मुकाबले आठ से दस रुपये का उछाल देखने को मिल रहा है। आजादपुर मंडी के आलू कारोबारी तेजी का कारण आलू की कम पैदावार से जोड़कर देख रहे हैं।
नासिक की हड़ताल लंबी चलती है तो प्याज की कीमत में तेजी होने की संभावना अधिक है, मगर हड़ताल लंबी खिंचने की संभावना कम है। -अरुण राय, आजादपुर मंडी
हड़ताल के चलते जमाखोरों ने प्याज की जमाखोरी का मन मना लिया है। यदि नासिक में हड़ताल लंबी चलती है तो प्याज कारोबारी मुनाफा कमाने के मकसद से प्याज का भंडारण कर सकते हैं।1
-सतीश यादव, उपप्रधान, नसीरपुर
पढ़ें: आलू और प्याज ने फिर लगाई आग, महंगाई दर बढ़कर 5.7 फीसद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।