ओला बंद करेगी 'टैक्सी फोर श्योर', 700 कर्मचारियों की होगी छंटनी!
कैब सर्विस कंपनी ओला अपना 'टैक्सी फोर श्योर' बिजनेस को बंद कर सकती है। ...और पढ़ें

बेंगलुरु। कैब सर्विस देने वाली ओला कंपनी अपना 'टैक्सी फोर श्योर' बिजनेस बंद करने जा रही है। इस सर्विस को बंद करने के बाद ओला अपने 700 कर्मचारियों की छंटनी भी कर सकती है।
ओला ने अपनी प्रतिद्विंदी कंपनी उबर को टक्कर देने के लिए करीब डेढ़ साल पहले 200 मिलियन डॉलर में 'टैक्सी फोर श्योर' का अधिग्रहण किया था। इसके अधिग्रहण के बाद ओला 'टैक्सी फोर श्योर' को कई शहरों में स्वतंत्र कंपनी के तौर पर चला रही थी।
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया अधिग्रहण के बाद ओला 'टैक्सी फोर श्योर' के ब्रांड की स्थिति को लेकर स्पष्ट नहीं थी। हालांकि ओला ने इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
वहीं ओला कंपनी का कहना है कि उपभोक्ताओं के लिए किफायती ब्राण्ड टैक्सी फाॅर श्योर को ओला प्लेटफाॅर्म पर ओला माइक्रो के लांच के साथ समेकित किया गया। इसे अपनाए जाने के बाद ओला माइक्रो की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ी है।
टीएफएस ने बहुत छोटी सी समय अवधि में ओला माइक्रो की कामयाबी में जबरदस्त योगदान दिया है। ओला माइक्रो आज देश के 90 से ज्यादा शहरों में मौजूद है और किसी भी मोबाइल प्लेटफाॅर्म पर पहली बार आने वाले कैब उपयोगकर्ताओं की बात करें तो इस दृष्टि से ओला माइक्रो की उपयोगकर्ताओं की संख्या देश में सबसे अधिक है। इसने देश के करोड़ों उपयोगकर्ताओं को परिवहन के सुविधाजनक साधन उपलब्ध कराने के हमारे उद्देश्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ओला ऐप पर आने वाले टीएफएस के सभी ड्राइवर साझेदारों और उपभोक्ताओं के साथ यह समेकन अब पूरा हो गया है। पिछले 18 महीनों में इस समेकन के तहत हमने ज़बरदस्त परिचालन दक्षता हासिल की है, जिसके परिणामस्वरूप हम उपभोक्ताओं के साथ-साथ ड्राइवर साझेदारों को भी बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करने में कामयाब रहे हैं। समेकन के दौरान हमने बड़ी संख्या में टीएफएस के कर्मचारियों को हमारे विकास के लिए ओला के साथ जोड़ा है। इस बदलाव के परिणामस्वरूप प्रभावित कर्मचारियों को कैरियर के नए विकल्प उपलब्ध कराने के लिए हम आउटप्लेसमेन्ट सेवाएं एवं अन्य फायदे उपलब्ध करा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।