सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अपनी पसंद का खाना चुनकर खरीदें फ्लाइट टिकिट

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 09:51 PM (IST)

    फ्लाइट टिकिट बुक कर सकते समय लिमोजिन जैसे आरामदायक वाहन, चैक इन सीट और एक्स्ट्रा लैग रूम भी बुक कर सकेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जल्द ही आप अपनी पसंद का खाना चुनकर फ्लाइट का टिकिट खरीद सकेंगे। साथ ही फ्लाइट टिकिट बुक कर सकते समय लिमोजिन जैसे आरामदायक वाहन, चैक इन सीट और एक्स्ट्रा लैग रूम भी बुक कर सकेंगे। खास बात यह है कि ये सभी ऑफर सीधे एयरलाइन की ओर से होंगे, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की हेराफेरी की गुंजाइश नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सब एक नयी प्रौद्योगिकी से संभव होगा जिसका नाम है न्यू डिस्ट्रीब्यूशन कैपेबिलिटी (एनडीसी)। इसे इजाद किया है नयी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एयरलाइंस टैक्नॉलाजी ने। एयरलाइंस टैक्नॉलाजी के निदेशक वरुण बंसल का कहना है कि फिलहाल 70 प्रतिशत हवाई टिकिटें ऑनलाइन एजेंट पोर्टल के माध्यम से खरीदी जाती हैं। मौजूदा व्यवस्था में ग्राहक को सिर्फ फ्लाइट का शिड्यूल और टिकिट का मूल्य दिया जाता है। ऐसे में एयरलाइंस टेक्नोलॉजी की इस नयी तकनीक के इस्तेमाल में आने से ग्राहक दो से अधिक मानकों के आधार पर अपना टिकिट बुक कर सकेंगे। इस तरह अब वे एक्स्ट्रा लेगरूम, चैक इन सीट और खाना भी बुक कर सकेंगे।

    पढ़ें-मोदी सरकार देगी हवाई यात्रियों को तोहफा, प्लेन में मिलेगी वाइ-फाइ और कॉल्स की सुविधा

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें