सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूडीज ने भारत की ग्रोथ का अनुमान कायम रखा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2016 09:29 PM (IST)

    ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2016 में भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान 7.5 फीसद पर बरकरार रखा है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2016 में भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान 7.5 फीसद पर बरकरार रखा है। वहीं चीन की ग्रोथ में तेजी की संभावना जताते हुए इसके 6.6 फीसद के स्तर पर पहुंचने की भविष्यवाणी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने ग्लोबल इकोनॉमी पर अपने ताजा आकलन में कहा है कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में स्थिरता आई है। यह और बात है कि नवंबर के दौरान अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद होने वाले नीतिगत बदलाव ग्लोबल आर्थिक परिदृश्य को बदल सकते हैं। इसको लेकर जरूर फौरी चिंता है।

    पढ़ेंः अब पीएफ का पैसा सिर्फ नेट बैंकिंग से ही होगा जमा: EPFO

    मूडीज की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसके मुताबिक चीन की विकास दर 2016 में 6.6 फीसद और 2017 में 6.3 फीसद रहेगी। इससे पहले एजेंसी ने अनुमान लगाया था कि 2016 में चीन की विकास दर 6.3 फीसद और 2017 में 6.1 फीसद रहेगी।

    बेहतर अनुमान की वजह मजबूत राजकोषीय स्थिति और मौद्रिक नीति का समर्थन रही। जहां तक भारत का सवाल है तो उसने मई में जारी पूर्व के अनुमानों को कायम रखा है। तब एजेंसी ने कहा था कि भारत की 2016 और 2017 में ग्रोथ 7.5 फीसद रहेगी। बीते साल यह 7.3 फीसद रही थी।

    पढ़ेंः जुलाई में निवेशकों ने म्युचुअल फंड में किया 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें