Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेंद्र मोदी बदल सकते हैं योजना आयोग का चेहरा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 22 May 2014 08:36 PM (IST)

    भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना आयोग का चेहरा बदल सकते हैं। माना जा रहा है कि मोदी सरकार आयोग को पंचवर्षीय योजना बनाने के बजाय 20 से 30 वर्ष की दीर्घकालिक योजनाएं बनाने वाले थिंक टैंक का रूप दे सकती है। इसके साथ ही विभिन्न मंत्रालयों और राज्यों के लिए धन आवंटन के संबंध में आयोग की शक्तियां भी छिन सकती हैं। योजना आयोग का गठन वर्ष 1950 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था। संप्रग सरकार के कार्यकाल में आयोग की भूमिका काफी बढ़ी है।

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना आयोग का चेहरा बदल सकते हैं। माना जा रहा है कि मोदी सरकार आयोग को पंचवर्षीय योजना बनाने के बजाय 20 से 30 वर्ष की दीर्घकालिक योजनाएं बनाने वाले थिंक टैंक का रूप दे सकती है। इसके साथ ही विभिन्न मंत्रालयों और राज्यों के लिए धन आवंटन के संबंध में आयोग की शक्तियां भी छिन सकती हैं। योजना आयोग का गठन वर्ष 1950 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था। संप्रग सरकार के कार्यकाल में आयोग की भूमिका काफी बढ़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि विभिन्न मंत्रालयों के योजनागत आवंटन को तय करने का काम वित्त मंत्रालय के अधीन किया जा सकता है। आयोग की भूमिका सिर्फ 20 से 30 वर्ष की दीर्घकालिक योजनाएं और कार्यक्रम बनाने वाले थिंक टैंक के रूप में सीमित हो सकती है। आयोग की मौजूदा भूमिका और कामकाज के तरीके पर मोदी पहले भी सवाल उठाते रहे हैं। बीते साल उन्होंने योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के साथ बैठक में एक वीडियो क्लिप दिखाकर आयोग के कामकाज में खामियां उजागर की थीं। यह भी बताया जाता है कि योजना आयोग के संदर्भ में मोदी अपनी गुजरात की कार्यशैली को दोहराएंगे।

    एक राय यह भी है कि चीन के योजना आयोग की तरह ही भारत में भी इसकी भूमिका तय की जा सकती है। चीन में यह आयोग दीर्घकालिक कार्यक्रम तैयार करता है। एक बार उस पर राजनीतिक नेतृत्व की मुहर लगने के बाद सरकार के सभी विभाग उसे लागू करने में जुट जाते हैं। फिलहाल हमारे यहां आयोग सैद्धांतिक तौर पर कार्यक्रमों की दिशा तय करता है, लेकिन व्यवहार में मंत्रालय ही कार्यक्रम बनाते और उन्हें लागू करते हैं।

    योजना आयोग के उपाध्यक्ष को कैबिनेट तथा सदस्यों को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है। माना जा रहा है कि सदस्यों की संख्या भी घटाई जा सकती है। वित्त मामलों संबंधी संसद की स्थायी समिति ने भी योजना आयोग में व्यापक सुधारों की वकालत की थी। भाजपा के यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली इस समिति का भी कहना था कि आयोग को कम अवधि की बजाय दीर्घकालिक योजनाएं बनानी चाहिए।

    राजीव माथुर बने देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त