आर्थिक तरक्की के लिए महंगाई कम रखना जरूरीः राजन
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के मुताबिक निरंतर ग्रोथ के लिए महंगाई दर कम रखना बहुत अहम है।

मुंबई। कर्ज सस्ता करने के लिए नीतिगत ब्याज दरें घटाने का दबाव लगातार बढ़ने के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को कहा कि निरंतर आर्थिक विकास के लिए महंगाई दर कम रखना बहुत जरूरी है।
मौद्रिक नीति समीक्षा की अगली बैठक 29 सितंबर को होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि राजन रेपो रेट में इस साल की चौथी कटौती की घोषणा करेंगे। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से गुरुवार रात की बैठक में ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किए जाने के बाद रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है।
अमेरिकी, वैश्विक अर्थव्यवस्था लड़खड़ाने के संकेत
राजन ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए उभरते खतरे और अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति से संबंधित चिंता के कारण फेडरल रिजर्व को मजबूरन ब्याज दर शून्य के करीब बनाए रखना पड़ा।राजन ने कहा 'यदि हम आज दुनिया पर नजर डालें तो तस्वीर बहुत अच्छी नजर नहीं आती। कुछ को छोड़कर औद्योगिक देश अब भी ग्रोथ के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अमेरिका व पूरी दुनिया की आर्थिक तरक्की से संबंधित अनिश्चितता के कारण ही संभवतः फेडरल रिजर्व को ब्याज दर स्थिर रखना पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।