Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल 8 एयरपोर्ट कमाऊ, बाकी AAI पर बोझ

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2015 10:40 AM (IST)

    केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश के केवल आठ एयरपोर्ट ही मुनाफा कमा पा रहे हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। अब तक सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया से लगातार हो रहे घाटे को लेकर सरकार परेशान थी, लेकिन अब हवाई अड्डों से हो रहे आर्थिक नुकसान ने संकट बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश के केवल आठ एयरपोर्ट ही मुनाफा कमा पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट्स एथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) द्वारा जिन हवाईअड्डों का प्रबंधन किया जा रहा है, उनमें से 101 घाटे के साबित हो रहे हैं। इनमें से 78 सिविल एयरपोर्ट हैं।

    मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, घाटे में चल रहे अधिकांश एयरपोर्ट विभिन्न राज्यों की राजधानियों में हैं। वहां एयर ट्रैफिक अपेक्षाकृत कम है।

    मुनाफा कमाने वाले हवाई अड्डे (2013-14)

    • चेन्नई : 452.40 करोड़ राजस्व
    • अहमदाबाद : 58.06 करोड़ राजस्व
    • गोवा : 51.30 करोड़ राजस्व
    • कोलकाता : 44.63 करोड़ राजस्व
    • पुणे : 20.34 करोड़ राजस्व
    • कलिकट : 18.67 करोड़ राजस्व
    • जुहू, मुंबई: 16.49 करोड़ राजस्व
    • त्रिवेंद्रम : 7.10 करोड़ राजस्व
    घाटे में चल रहे हवाई अड्डे (2013-14)

    • अमृतसर : 74.46 करोड़ घाटा
    • लखनऊ : 59.31 करोड़ घाटा
    • जयपुर : 49.98 करोड़ घाटा
    • भोपाल : 48.08 करोड़ घाटा
    • वाराणसी : 46.46 करोड़ घाटा
    • रांची : 39.84 करोड़ घाटा
    • भुवनेश्वर : 38.05 करोड़ घाटा
    • गुवाहाटी : 34.54 करोड़ घाटा
    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें