Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैप्पी बर्थडे! इन दिन पैदा होने पर मिलेगा ये ऑफर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 27 Mar 2014 09:30 AM (IST)

    भारत में परिचालन के पांच वर्ष पूरे करने के अवसर पर सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज ने बर्थडे ऑफर की घोषणा की है। एमटीएस ब्रांड के तहत परिचालन कर रही यह कंपनी 26 मार्च को जन्मे सभी बच्चों के मां-बाप को 1,4

    नई दिल्ली। भारत में परिचालन के पांच वर्ष पूरे करने के अवसर पर सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज ने बर्थडे ऑफर की घोषणा की है। एमटीएस ब्रांड के तहत परिचालन कर रही यह कंपनी 26 मार्च को जन्मे सभी बच्चों के मां-बाप को 1,499 रुपये कीमत का एमटीएस डोंगल मुफ्त देगी। यह ऑफर देश में कंपनी के परिचालन वाले सभी नौ सर्किलों में लागू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोंगल के साथ कंपनी 10 जीबी डाटा भी मुफ्त देगी। एमटीएस इंडिया के चीफ मार्केटिंग एंड सेल्स ऑफिसर लियोनिड मुसातोव ने कहा कि हाल ही में संचालित किए गए एमटीएस बोर्न फॉर द इंटरनेट कैंपेन की सफलता के बाद कंपनी ने नए तरह का ऑफर पेश किया है। इसके तहत कंपनी 26 मार्च 2014 को जन्मे सभी बच्चों के माता-पिता को 10 जीबी डाटा से लैस एमब्लेज अल्ट्रा डोंगल मुफ्त देगी।

    पढ़ें : अगर इन 12 नामों में आपका नाम भी है शामिल तो मिलेगी स्पेशल छूट

    यह ऑफर कंपनी के परिचालन वाले सर्किलों दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पश्चिम), कोलकाता और पश्चिम बंगाल में लागू होगा। ऑफर का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने 26 मार्च से 16 अप्रैल तक की समयसीमा तय की है।

    पढ़ें : वक्त आ गया! अपना बैग करें पैक, जाने क्या हैं टूर पैकेज के रेट

    डोंगल हासिल करने के लिए 26 मार्च को जन्म लेने वाले बच्चों के माता-पिता को एमटीएस इंडिया में रजिस्ट्रेशन कराना होगा और एमटीएस के ब्रांडेड रिटेल स्टोर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, मां-बाप की पहचान और पते का प्रमाण जमा करना होगा। कस्टमर एक्विजीशन फॉर्म भरने के साथ मां-बाप के फोटोग्राफ भी जमा किए जाएंगे। यह ऑफर के केवल भारतीय नागरिकों के लिए पेश किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner