Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर इन 12 नामों में आपका नाम भी है शामिल तो मिलेगी स्पेशल छूट

    By Edited By:
    Updated: Fri, 21 Mar 2014 12:13 PM (IST)

    फिल्म स्टार होने का एक फायदा यह भी है कि वो स्टाइलिश अंदाज में हवाई उड़ान भरते हैं। हवाई जहाज में बैठते ही ड्रिंक्स और मुफ्त में बिजनेस क्लास की अपग्रेड टिकट आसानी से मिल जाती है। अगर आप बॉलीवुड फिल्मों के क्रेजी हैं तो आपको भी इसका लुफ्त उठाने का मौका मिल सकता है। आप भी हवाई जहाज में उड

    नई दिल्ली। फिल्म स्टार होने का एक फायदा यह भी है कि वो स्टाइलिश अंदाज में हवाई उड़ान भरते हैं। हवाई जहाज में बैठते ही ड्रिंक्स और मुफ्त में बिजनेस क्लास की अपग्रेड टिकट आसानी से मिल जाती है। अगर आप बॉलीवुड फिल्मों के क्रेजी हैं तो आपको भी इसका लुफ्त उठाने का मौका मिल सकता है। आप भी हवाई जहाज में उड़ते समय मूवी स्टार जैसा अनुभव कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्जिन एटलांटिक एयरलाइंस के रिचर्ड ब्रेनसन ने मल्टी मीडिया माकेर्टिग कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन का नाम है 'फील लाइक ए स्टार'। इस प्रोमोशन के तहत अगर किसी यात्री का नाम बॉलीवुड अंदाज में है जैसे सिमरन, करण, अर्जुन या किरण तो वह 31 जुलाई 2014 तक यात्रा के लिए 10 फीसद तक की छूट का दावा कर सकता है।

    पढ़ें : एयरहोस्टेस ने मारी 'बलम पिचकारी'.तो पायलट हुए सस्पेंड

    एयरलाइंस ने इस छूट को कुछ नामों के लिए बढ़ा दिया है। इन नामों में शामिल हैं: करण, सिमरन, एंथनी, टिना, विजय, पूजा, अर्जुन, प्रिया, राहुल, किरण, रोहित और सोनिया। इन नाम वाले यात्रियों को इकोनॉमीक्लास की टिकट पर 5 फीसद और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास पर 10 फीसद की छूट मिलेगी।

    पढ़ें : एयर इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें

    इस स्कीम के तहत यात्रियों को 18 मार्च से लेकर 17 अप्रैल के बीच टिकट बुक करानी होगी। यात्री को 31 जुलाई से पहले यात्रा करनी होगी। गौरतलब है कि पिछले साल फिल्मी नामों वाले करीब 1,000 यात्रियों को चुना था। इतना ही नहीं, एयरलाइंस भारतीय यात्रियों को उन गंतव्यों पर भी खास छूट दे रही हैं जहां बॉलीवुड की ज्यादा फिल्मों की शूटिंग की जाती है। इन गंतव्यों में लंदन, न्यूयॉर्क, बूस्टन, मियामी, सैन फ्रांस्सिको, लॉस एंजलिस और स्कॉटलैंड शामिल हैं।

    पढ़ें : यही है मौका! हवाई यात्रा की एडवांस बुकिंग पर भारी छूट

    comedy show banner
    comedy show banner