सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च 2016 से ऑनलाइन निकाल सकेंगे पीएफ की रकम

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2015 07:26 PM (IST)

    पीएफ ऑनलाइन निकालने की सुविधा को मार्च 2016 से काफी आसान हो सकती है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। पीएफ ऑनलाइन निकालने की सुविधा को मार्च 2016 से काफी आसान हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो लंबी कागजी कार्रवाई और इंतजार से अब छुटकारा मिल जाएगा। पीएफ का कार्य को संभालने वाली संस्था ईपीएफओ को उम्मीद है कि वह इस सुविधा को मार्च तक उपलब्ध करा देगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पीएफ सहित तमाम सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड के सुविधानुसार इस्तेमाल के बाद इसके लिए प्रयास और तेज हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईपीएफओ इस सुविधा का लाभ उससे जुड़े लोगों तक तेजी से पहुंचाने के लिए प्रयासरत है और अगर ऐसा होता है तो पांच करोड़ लोगों वाली इस संस्था को एक व्यक्ति तक उसका पीएफ पहुंचाने में आवेदन स्वीकार होने के बाद से महज 3 घंटे का समय लगेगा। पीएफ की रकम सीधे आवेदन करने वाले व्यक्ति के खाते में जमा हो जाएगी।

    इस संबंध में सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के के जालान का कहना है कि हमने इसकी मंजूरी के लिए श्रम मंत्रालय को पत्र लिखा है। सुप्रीम कोर्ट के आधार कार्ड को लेकर दिए गए निर्णय के बाद हमें इसके जल्द पास होने की उम्मीद है। फिलहाल पीएफ की राशि निकालने के लिए खाताधारकों को लिखित रूप से आवेदन करना पड़ता है।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें