सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आमने-सामने होंगी 70 नई कारें, जानें, कौन पड़ेगा किसपे भारी?

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2014 12:16 PM (IST)

    पिछले 14 माह से मुसीबतों का सामना कर रही भारतीय ऑटो कंपनियों में आजकल गर्मा गर्मी का माहौल है। एक बार फिर देश में ऑटोमोबाइल बाजार सजने वाला है। एक छत ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। पिछले 14 माह से मुसीबतों का सामना कर रही भारतीय ऑटो कंपनियों में आजकल गर्मा गर्मी का माहौल है। एक बार फिर देश में ऑटोमोबाइल बाजार सजने वाला है। एक छत के नीचे दुनिया की दिग्गज कंपनियां एक-दूसरे से मुकाबला करने की तैयारी में जुटी हैं। मौका है 12वां ऑटो एक्सपो का। कंपनियों की हालत चाहे जैसी भी हो लेकिन दुनिया भर की कार निर्माताओं का विश्वास मजबूत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस बार 5 फरवरी से चलने वाले 5 दिन के इस कार बाजार में 70 नये वाहनों को पेश किया जा सकता है। इस मेगा इवेंट के दौरान 15 नई ग्लोबल कारों और एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की सिलेरियो और नई एसएक्स4 का ब्लॉकबस्टर डेब्यू होने की संभावना है।

    अब कौन खरीदेगा सीएनजी कार? आप करें फैसला, डीजल या सीएनजी!

    माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स भी कम से कम 5 नये वाहनों को पेश करेगी। साथ ही, इंडिका और इंडिगो की जगह लेने वाली कोड नेम फोकॉन और डॉल्फिन के साथ-साथ हैचबैक और सेडान की नई रेंज लॉन्च हो सकती हैं। अमेरिका की कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर्स भी नेक्स्ट जेनरेशन फिगो हैचबैक को भारतीय बाजार में उतार सकती है। दक्षिण कोरिया कंपनी हुंडई सब-4 मीटर सेडान और संटा फी एसयूवी के अलावा दो अन्य कारों को पेश कर सकती है। जापानी कार कंपनी होंडा जैज का नया मॉडल और मोगालियो एमपीवी को भारत में उतार सकती है।

    रतन टाटा का सपना होगा महंगा, जानें नई ड्रीम कार नैनो में क्या होगा खास

    टोयोटा अपनी नेक्स्ट जेनरेशन कार कोरोला को पेश कर सकती है। निसान की ओर से तीन नई कारों को पेश करने की संभावना है। साथ ही सन्नी के नए मॉडल को भी पेश किया जा सकता है। ऑटो उद्योग से जुड़ें सूत्रों के मुताबिक, करीब 25 नये प्रोडक्ट्स को भारतीय ग्राहकों के अनुरूप पेश करने की संभावना है। इतना ही नहीं, इस बार अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया की कंपनियां पहली बार भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती हैं।

    ये हैं 2014 में आने वाली सस्ती कारें! जानें क्या होगी इनकी कीमत

    गौरतलब है कि भारतीय ऑटो इंडस्ट्री कई परेशानियों का सामना कर रही है। अप्रैल-नवंबर माह के दौरान कारों की बिक्री में 10 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 29 फीसद की कमी देखने को मिली है। सिर्फ दोपहिया वाहनों की सेल में 6 फीसद की तेजी दर्ज की गई है।

    ऑटो एक्सपो 2014: आप देखेंगे नैनो से भी छोटी कार, कीमत 18-40 लाख!

    ग्रेटर नोएडा में सजे का बाजारग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 7 से 11 फरवरी तक 12वां ऑटो एक्सपो आयोजित किया जाएगा। ऑटो एक्सपो 2014 का आयोजन सोसायटी ऑफ इंडिया ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स , भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एक्मा) द्वारा मिलकर किया जाएगा। इसके साथ ही कलपुर्जो का ऑटो एक्सपो 6 से 9 फरवरी तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा। सियाम द्वारा जारी बयान के अनुसार, 12वां ऑटो एक्सपो फरवरी 2014 में दो स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस मेगा इवेंट में प्रतिदिन 1 लाख लोगों के आने की संभावना है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें