Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रतन टाटा का सपना होगा महंगा, जानें नई ड्रीम कार नैनो में क्या होगा खास

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    देश और दुनिया की सबसे सस्ती कार और टाटा मोटर्स की ड्रीम कार नैनो अब नये अवतार में आने वाली है। रतन टाटा का दुनिया को सबसे सस्ती कार देने का सपना अब महंगा होने वाला है। कंपनी ने नैनो प्रोजेक्ट में एक अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश कर चुकी है। लेकिन इससे कमाई करने के मामले में कंपनी अभी कोसो दूर ही है।

    नई दिल्ली। देश और दुनिया की सबसे सस्ती कार और टाटा मोटर्स की ड्रीम कार नैनो अब नये अवतार में आने वाली है। रतन टाटा का दुनिया को सबसे सस्ती कार देने का सपना अब महंगा होने वाला है। कंपनी नैनो प्रोजेक्ट में एक अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश कर चुकी है। लेकिन इससे कमाई करने के मामले में कंपनी अभी कोसो दूर ही है। पिछले 4 साल में कंपनी ने 2,42,431 नैनो बेची हैं। 2009 में इसे लांच करते वक्त कंपनी ने हर साल 2,50,000 नैनो बेचने का सपना देखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक कंपनी अब इसकी भरपाई के लिए नए कांसेप्ट पर काम कर रही है। कंपनी नैनो के नए मॉडल को अलग-अलग फीचर्स के साथ अलग-अलग कीमतों पर दोबारा लांच करने की तैयारी में है। नई नैनो की कीमत 1.75 लाख से 3.25 लाख रुपये के बीच होगी।

    ये हैं 2014 में आने वाली सस्ती कारें! जानें क्या होगी इनकी कीमत

    5 ट्रिम लेवल्स के साथ कंपनी इस कार को 4 इंजन ऑप्शंस में लाने जा रही है। इसमें दो पेट्रोल वर्जन होंगे। एक में डीजल इंजन और एक सीएनजी से चलेगी। कार में पावर स्टीयरिंग, बेहतर इंजन और अच्छे फीचर्स होंगे। कार में एलईडी लाइट और फोग लाइट लगाई जा रही है। बॉनट से लेकर डैशबोर्ड तक को बदल दिया गया है। कार के एयर कंडीशनर को भी चेंज किया गया है।

    अब कौन खरीदेगा सीएनजी कार? आप करें फैसला, डीजल या सीएनजी!

    ये है दुनिया की सबसे फास्ट कार, जानिए इसकी खासियतें

    नैनो को लेकर कंपनी की रणनीति अब बदल गई है। वह कार को लेकर वही चीजें बनाए रखना चाहती है, जिससे लोग और बाजार दोनों खुश है। उन चीजों को हटाया जा रहा है, जिनसे इसकी इमेज खराब हुई है।

    जाने ऑटो व‌र्ल्ड के रोचक तथ्य