सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीबीआइ ने 31 तक मांगे सारधा कांड के दस्तावेज

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jul 2014 10:41 PM (IST)

    करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने पश्चिम बंगाल व ओडिशा पुलिस से कांड से संबंधित सभी दस्तावेज 31 जुलाई तक जमा कराने को कहा ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने पश्चिम बंगाल व ओडिशा पुलिस से कांड से संबंधित सभी दस्तावेज 31 जुलाई तक जमा कराने को कहा है। सूत्रों के अनुसार दोनों ही राज्यों की पुलिस ने सीबीआइ की इस डेडलाइन तक दस्तावेज सौंपने के लिए हामी भर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआइ को सौंपी गई थी। बावजूद इसके दोनों राज्यों की पुलिस अब तक कांड से जुड़े सभी दस्तावेज एजेंसी को उपलब्ध नहीं करा सकी है। सूत्रों के अनुसार तय समय तक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने पर जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीबीआइ कार्रवाई भी कर सकती है। इतना ही नहीं कुछ अधिकारियों द्वारा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट किए जाने के मामले में भी सीबीआइ कार्रवाई का मन बना रही है।

    हालांकि सीबीआइ का मानना है कि पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हजारों मामलों के सभी दस्तावेज मिलना मुश्किल है। सारधा कांड का मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन फिलहाल सीबीआइ के कब्जे में है।

    पढ़ें: मोहनलालगंज कांड: सबको चाहिए सीबीआइ जांच

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें