Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयला घोटाले में जिंदल और कोड़ा को सम्मन जारी

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Thu, 07 May 2015 09:41 AM (IST)

    कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में कांग्रेसी नेता तथा उद्योगपति नवीन जिंदल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और अन्य को एक कोर्ट ने बुधवार को सम्मन जारी किया है। जिन अन्य लोगों को सम्मन भेजा गया है, उनमें पूर्व केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री दासारि नारायण राव और पूर्व केंद्रीय कोयला

    नई दिल्ली। कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में कांग्रेसी नेता तथा उद्योगपति नवीन जिंदल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और अन्य को एक कोर्ट ने बुधवार को सम्मन जारी किया है। जिन अन्य लोगों को सम्मन भेजा गया है, उनमें पूर्व केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री दासारि नारायण राव और पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    इससे पहले सीबीआई ने जिंदल, कोड़ा, गुप्ता और छह अन्य व्यक्तियों और पांच कंपनियों को मामले में आरोपी बनाया था। सीबीआई ने इन सभी पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत औपचारिक रूप से आरोपित किया। यह मामला झारखंड के अमरकोंडा मुरगादांगल कोयला खंड जिंदल स्टील और गगन स्पांज को आवंटित करने से संबंधित है।


    गौरतलब है कि कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई ने हाल में उद्योगपति और कांग्रेस नेता नवीन जिंदल सहित 14 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। चार्जशीट में कहा गया था कि कोल ब्लॉक आवंटन में नियमों की अनदेखी और अनियमितता बरती गई है।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें