सहारा ने अमूल को भेजा नोटिस
ढाई दशक बाद एक बार फिर सफेद फ्रॉक पहने अमूल का प्रचार करती अमूल बेबी मुश्किल में है। अमूल के बेसहारा परिवार शीर्षक से जारी एक विज्ञापन में सहारा समूह की खिल्ली उड़ाई गई है। समूह ने इसे गंभीरता से लेते हुए अमूल को कानूनी नोटिस भेजा है। समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय निवेशकों के पैसे नहीं ला

अहमदाबाद [जासं]। ढाई दशक बाद एक बार फिर सफेद फ्रॉक पहने अमूल का प्रचार करती अमूल बेबी मुश्किल में है। अमूल के बेसहारा परिवार शीर्षक से जारी एक विज्ञापन में सहारा समूह की खिल्ली उड़ाई गई है। समूह ने इसे गंभीरता से लेते हुए अमूल को कानूनी नोटिस भेजा है। समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय निवेशकों के पैसे नहीं लौटा पाने के कारण जेल में हैं।
गुजरात दुग्ध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक आरएस सोढी ने सहारा समूह की ओर से नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि वे इस संबंध में कानूनी सलाहकार और उनकी विज्ञापन एजेंसी से विचार-विमर्श करेंगे। अमूल की ओर से चर्चित विषयों पर कार्टून बनाकर विज्ञापन दिया जाता रहा है। गत दिनों अमूल बेबी को बेसहारा परिवार शीर्षक से सहारा समूह की खिल्ली उड़ाते दिखाया गया है। सहारा समूह ने इसे अपमानजनक बताते हुए अमूल को मानहानि का नोटिस भेजा है। इससे पहले वर्ष 1990 में बीसीसीआइ के तत्कालीन अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने भी अमूल को मानहानि का नोटिस भेजा था, करीब ढाई दशक बाद एक बार फिर अमूल बेबी का विज्ञापन विवाद का कारण बना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।