Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, अब एटीएम से निकलेगा दूध और चॉकलेट

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Jan 2014 01:03 PM (IST)

    यह सच में तकनीक का सही इस्तेमाल है। अभी तक आप एटीएम से पैसे निकालते थे लेकिल अब आप दूध, दही और चॉकलेट भी निकाल सकते हैं। यह कमाल कर दिखाया है अमूल डेयरी ने जिसने ऐसी एटीएम मशीने तैयार कर दी हैं जिससे दूध, दही और चॉकलेट के साथ साथ कई किस्म के डेयरी उत्पाद बस एक बटन दबाते ही सामने होंगे। अमूल ने इसक

    गुजरात। यह सच में तकनीक का सही इस्तेमाल है। अभी तक आप एटीएम से पैसे निकालते थे लेकिन अब आप दूध, दही और चॉकलेट भी निकाल सकते हैं। यह कमाल कर दिखाया है अमूल डेयरी ने जिसने ऐसी एटीएम मशीनें तैयार कर दी हैं जिससे दूध, दही और चॉकलेट के साथ साथ कई किस्म के डेयरी उत्पाद बस एक बटन दबाते ही सामने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमूल ने इसकी शुरुआत गुजरात के आणंद शहर में अमूल डेयरी के बाहर पहली एटीएम मशीन लगा कर की है। कंपनी के अनुसार आगे उसकी ऐसी करीब 1100 मशीनें लगाने की योजना है। इन मशीनों को आणंद और खेडा शहर में सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा, जहां पर इन तक लोगों की पहुंच आसानी से हो सके। इस मशीन से दूध और दही के साथ ही चाकलेट, लस्सी और कुछ अन्य शीतल पेय भी लिए जा सकते हैं।

    मुंबई में दूध हुआ महंगा, दिल्ली में भी बढ़ सकते हैं दाम

    यह एनी टाइम मिल्क मशीन (एटीएम) दूध का 300 मिलीलीटर का पाउच निकालती है और इसके लिए आपको 10 रुपये चुकाने पड़ते हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि खेड़ा और आणंद जिलों में करीब 1100 ऐसी मशीनें लगाने की योजना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

    एटीएम से मुफ्त ट्रांजेक्शन सीमित करने पर विचार करेगा आरबीआई

    अमूल की योजन के तहत ग्रामीण इलाकों में भी इस प्रकार की मशीने लगाना है। कंपनी ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो देश के अन्य हिस्सों में भी इसे लगाया जाएगा।