सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jan 2015 12:12 PM (IST)

    बैंक से संबंधित काम हो तो 19 व 20 जनवरी को ही निपटा लें, क्योंकि वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों ने 21 ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बैंक से संबंधित काम हो तो 19 व 20 जनवरी को ही निपटा लें, क्योंकि वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों ने 21 जनवरी से राष्ट्रीय हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल 24 जनवरी तक चलेगी, जबकि 25 जनवरी को रविवार है तो सोमवार को गणतंत्र दिवस के चलते राष्ट्रीय अवकाश। ऐसे में बैंक अगले सप्ताह मंगलवार को ही खुल सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंककर्मियों की चार दिवसीय हड़ताल व आगे लगातार दो दिन अवकाश के चलते उद्योग जगत के साथ ही आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हड़ताल से भारी-भरकम आर्थिक नुकसान होना तय माना जा रहा है। बैंक कर्मचारियों के फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अश्वनी राणा ने बताया कि इसके पहले भी बैंक कर्मचारी संगठनों ने गत सात जनवरी को हड़ताल की घोषणा की थी, जिस पर भारतीय बैंक संगठन ने कर्मचारियों की मांगों पर विचार के लिए 10 दिनों की मोहलत मांगी थी।

    इसकी अवधि समाप्त होने के बाद भी बैंकों की प्रबंधन समिति की बैठक नहीं बुलाई गई। उन्होंने बताया कि बैंकों के उपेक्षित रुख को देखते हुए कर्मचारी संगठनों ने फिर से हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है। फोरम के संयोजक एमवी मुरली ने कहा कि हड़ताल में दिल्ली से करीब 60 हजार कर्मचारी शामिल होंगे।

    वार्ता के बाद फिलहाल टली बैंक हड़ताल

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें