Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कम हो रहा 'आप' को मिलने वाला डोनेशन

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Mon, 23 Mar 2015 10:16 AM (IST)

    अंदरूनी कलह से जूझ रही राजधानी दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के चंदे में तेजी से कमी आ रही है।

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के चंदे में तेजी से कमी आ रही है। आप की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक पिछले पखवाड़े में पार्टी को 1,87,68,57 रुपये का चंदा मिला है।
    इन 15 दिनों के दौरान 11 मार्च को पार्टी को सबसे अधिक चंदा मिला। इस दिन पार्टी को 1,30,38,62 रुपये का चंदा मिला। वहीं, 10 मार्च को पार्टी को एक भी रुपये का चंदा नहीं मिला। 13 मार्च को लोगों ने आप पार्टी को मात्र 26,578 रुपये का चंदा दिया, जो कि 14 मार्च को बढ़कर 307,848 रुपये पहुंच गया। 15 मार्च को दोबारा से पार्टी के चंदे में भारी कमी आई और इस दिन मात्र 22,812 रुपये का चंदा मिला। वहीं 17 मार्च को पार्टी ने चंदे के तौर पर 2,15,756 रुपये इकट्ठे किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    इसके बाद लगातार चार दिनों तक पार्टी को कोई चंदा नहीं मिला। रविवार, 22 मार्च को शाम 6.30 बजे तक पार्टी को तीन दानदाताओं से केवल 125 रुपये चंदे के रूप में मिले। एक नवंबर 2014 से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 73 देशों में अपने 48,597 दानदाताओं से 21,10,12,057 रुपये का चंदा इकट्ठा किया है।
    भारत में पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा दिल्ली (45 फीसदी) से मिला। इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से पार्टी ने चंदा इकट्ठा किया। पार्टी को विदेशों में रहने वाले भारतीयों से भी चंदा मिल रहा है।

    बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें