Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल से कॉल करना हुआ महंगा, इंटरनेट की बढ़ाई दरें

    By Edited By:
    Updated: Mon, 14 Apr 2014 09:23 AM (IST)

    देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपनी कुछ स्कीमों की इंटरनेट और कॉल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस वृद्धि को टेलीकॉम क्षेत्र में दरों में बढ़ोतरी के एक और दौर का संकेत माना जा रहा है। यह वृद्धि तीन अप्रैल से लागू हो गई है। एयरटेल ने 125 रुपये के मोबाइल इंटरनेट पैक की वैधता अवधि 2

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपनी कुछ स्कीमों की इंटरनेट और कॉल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस वृद्धि को टेलीकॉम क्षेत्र में दरों में बढ़ोतरी के एक और दौर का संकेत माना जा रहा है। यह वृद्धि तीन अप्रैल से लागू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल ने 125 रुपये के मोबाइल इंटरनेट पैक की वैधता अवधि 28 दिन से घटाकर 21 दिन कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर यह बदलाव प्रदर्शित है लेकिन इसमें बदलाव की तारीख नहीं दी गई है।

    एक रिटेलर के मुताबिक, एयरटेल ने रिचार्ज पर मिलने वाले लाभ में भी कमी है। इससे कॉल दर में इजाफा हुआ है। कॉल दर कम करने के लिए डाले जाने वाले 46 रुपये के वाउचर में यह बदलाव किया गया है। इस वाउचर पर पहले एसटीडी और लोकल कॉल की दरें घटकर 45 पैसे प्रति मिनट हो जाती थीं जो अब 50 पैसे प्रति मिनट कर दी गई हैं। इसी तरह के कई अन्य वाउचरों में बदलाव किए गए हैं। एयरटेल ने 38 से 48 रुपये तक के रेट कटर वाउचरों पर लाभ में कटौती की है। 38 के जिस वाउचर पर पहले 40 पैसे प्रति मिनट की कॉल दर लागू होती थी वह अब ग्राहकों को 48 रुपये में मिल रहा है। 38 रुपये के वाउचर पर अब कॉल दर 45 पैसे प्रति मिनट रहेगी।

    एयरटेल ने एक बयान में कहा प्रमुख दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल विभिन्न छूटों और प्रमोशनल ऑफर्स में कटौती की गई है। इसके अलावा वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने भी वाउचरों की वैधता अवधि 30 दिन से घटाकर 24 दिन की है।

    पढ़ें : नोकिया स्मार्टफोन के साथ एयरटेल का 3जी मुफ्त!

    पढ़ें : एयरटेल डिजिटल ने पॉकेट टीवी सेवा शुरू की

    comedy show banner
    comedy show banner