मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम
दुग्ध उत्पाद कंपनी अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली-एनसीआर में लगभग 30 लाख लीटर प्रतिदिन दूध आपूर्ति करने वाली इस कंपनी ने भी लागत बढ़ने की दलील दी है। आज से मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 46 रुपये की जगह 48 रुपये प्रति लीटर की द
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। दुग्ध उत्पाद कंपनी अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली-एनसीआर में लगभग 30 लाख लीटर प्रतिदिन दूध आपूर्ति करने वाली इस कंपनी ने भी लागत बढ़ने की दलील दी है।
आज से मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 46 रुपये की जगह 48 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। जबकि टोंड दूध दो रुपये की वृद्धि के बाद 38 और डबल टोंड दूध 34 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। वहीं, टोकन दूध की कीमत 36 रुपये प्रति लीटर हो गई। मदर डेयरी के इस फैसले से महंगाई से त्रस्त उपभोक्ताओं को झटका लगना तय है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है। कंपनी ने कहा कि वह अपनी आय की 80 फीसद रकम दूध खरीद पर खर्च करती है।
इससे पहले क्वालिटी लिमिटेड ने भी दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। कंपनी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में करीब 3.5 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।