Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला अफसर से प्रबंधक ने की छेड़खानी, लोगों ने की पिटाई

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 04:35 PM (IST)

    महिला के मुताबिक, वह कार्यालय में बैठी थी, तभी शशिभूषण कुमार आकर जबर्दस्ती करने लगे।

    Hero Image
    महिला अफसर से प्रबंधक ने की छेड़खानी, लोगों ने की पिटाई

    संवाद सहयोगी, झरिया/धनसार। बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र की एक महिला अधिकारी के साथ कार्यालय में छेड़खानी की गई। आरोप एनसीएल सिंगरौली के वरीय प्रबंधक शशिभूषण कुमार पर लगा। उनकी लोगों ने जमकर पिटाई की और झरिया पुलिस के हवाले कर दिया। महिला अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। इससे पहले उसका इलाज कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंगामा के दौरान बस्ताकोला विकास भवन के समीप करीब आधे घंटे तक धनबाद-झरिया मार्ग जाम रहा। महिला अधिकारी ने पुलिस को बताया कि वे करीब साढ़े नौ बजे अपने पति के साथ कार्यालय पहुंचीं। पति भी बीसीसीएल में अधिकारी हैं। छोड़ने के बाद वे चले गए। वे कार्यालय में बैठी थीं, तभी शशिभूषण कुमार आकर जबर्दस्ती करने लगे। शोर मचाने पर कार्यालय के अन्य कर्मी जुटे। तब वे भागने लगे, लेकिन लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए। कार्यालय में मौजूद कर्मियों और अन्य लोगों ने बीच सड़क पर शशिभूषण की खूब पिटाई की।

    सिंगरौली से ही परिचित थे महिला और आरोपी:

    आरोपी शशिभूषण एनसीएल सिंगरौली में वरीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। शशिभूषण का कहना है कि पूर्व में महिला अधिकारी और वे आसपास ही रहते थे। महिला अधिकारी के पिता उनके ही साथ काम करते थे। पिता दो वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो गए। वर्ष 2013 में महिला अधिकारी सिंगरौली से स्थानांतरित होकर बीसीसीएल आई। इस वर्ष जनवरी में महिला का विवाह सिंगरौली में एक बीसीसीएल अधिकारी के साथ हुआ। उन्होंने महिला की शादी में काफी आर्थिक मदद की।

    शादी समारोह की व्यवस्था भी की। मंगलवार को कंपनी के काम से उन्हें कोलकाता जाना था। सोचा कि महिला अधिकारी से मिलते चलें। वे कार्यालय के घुस ही रहे थे कि महिला ने शोर मचाया। इसके बाद फोन कर अपने पति को बुला लिया। बिना कुछ समझे ही महिला के पति और कई लोगों ने मारपीट की। हालांकि, अधिकारी ने मारपीट की कोई शिकायत पुलिस से नहीं की।  

    पुलिस ने भीड़ से बचाया

    जब लोग बीच सड़क पर शशिभूषण को पीट रहे थे तभी उन्होंने जोर से चिल्लाकर कहा कि ये हमारे बेटी-दामाद हैं। तब लोग शांत हो गए। इसी बीच, महिला अधिकारी के पति ने कहा कि यह हमारा कोई नहीं है तो भीड़ फिर से उसकी पिटाई करने लगी। झरिया पुलिस ने आकर शशिभूषण को भीड़ से बचाया। महिला के साथ उसके पति समेत कई अधिकारी और ऑफिसर्स एसोसिएशन के लोग भी झरिया थाना पहुंचे।


    यह भी पढ़ेंः हजारीबाग में गैंगवार, जिला परिषद अध्यक्ष के पति की हालत नाजुक  

    यह भी पढ़ेंः दरिंदगीः दुष्कर्म के बाद महिला को तड़पा-तड़पा कर मार डाला