Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारीबाग में गैंगवार, जिला परिषद अध्यक्ष के पति की हालत नाजुक

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 10:39 AM (IST)

    लखन साव पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। लखन सुशील श्रीवास्तव गैंग से जुड़ा रहा है।

    Hero Image
    हजारीबाग में गैंगवार, जिला परिषद अध्यक्ष के पति की हालत नाजुक

    जागरण संवाददाता, हजारीबाग। शहर के बीचोबीच स्थित सरदार चौक के पास बुधवार को बड़ाबाजार टीओपी से महज 50 मीटर की दूरी पर हमलावरों ने जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव को दिनदहाड़े वाहन समेत घेरकर एके 47 से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस जानलेवा हमला में लखन और उसके चालक धमेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावरों ने स्कार्पियो को घेरकर करीब 25 राउंड से भी अधिक गोलियां चलाईं। घटना के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। लखन साव की आपराधिक छवि को देखते हुए इसे गैंगवार माना जा रहा है। इससे पहले भी लखन पर कई हमले हो चुके हैं। बताया जाता है कि बोलेरो और बाइक से आए शूटरों ने फिल्मी स्टाइल में स्कार्पियो को ओवरटेक कर अंधाधुंध फाय¨रग कर दी। इस दौरान हमले से बचने के लिए स्कार्पियो चालक ने गाड़ी को बैक करने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी पीछे जाकर नाली में फंसते हुए एक घर के पास रुक गई।

    इस बीच लखन साव ने गेट खोलकर निकलने का प्रयास भी किया लेकिन गोली लगने से वह गाड़ी के नीचे गिर गए। चालक धर्मेद्र को भी चार गोलियां लगी हैं। लखन साव को एक गोली बांह में लगी है, जबकि दूसरी गोली उसके सिर को छूते हुए निकल गई। दो साल में लखन साव पर हमले की यह दूसरी घटना है। दो साल पहले बड़कागांव में हुए हमले में लखन का बॉडीगार्ड मारा गया था। घटना के बाद आनन फानन में पहले उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां से लखन साव के बांह में लगी गोली को निकाला गया। इसके बाद दोनों को रांची मेडिका अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    घटनास्थल पर एके 47 फेंक भागे हमलावर

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो और बाइक पर सवार चार हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वे बड़ा बाजार टीओपी की ओर भाग गए। हमलावरों ने इसी गली में एके-47 को फेंक दिया। बाइक और बोलेरो को भी घटनास्थल पर ही छोड़ वे भाग गए। पुलिस ने गली से एके-47 और 14 खोखे बरामद किया है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बोलेरो पर पथराव कर पूरी तरह चकनाचूर कर दिया।

    भोला पांडेय गिरोह से चल रहा था टकराव

    पुलिस के अनुसार पूरी घटना गैंगवार से जुड़ी है। लखन साव का जुड़ाव सुशील श्रीवास्तव गिरोह से रहा था। इसे लेकर भोला पांडेय गिरोह से अदावत चल रही थी।

    गैंगवार से पूरी घटना जुड़ी हुई है। पूर्व में भोला पांडेय से इनकी अदावत थी। अब सुशील श्रीवास्तव गिरोह से भी इनके टकराव की बात सामने आ रही है। पुलिस पड़ताल कर रही है।

    -अनूप बिरथरे, एसपी, हजारीबाग।
     

    यह भी पढ़ेंः हजारीबाग में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मारपीट, तनाव

    यह भी पढ़ेंः नक्सलियों ने घर में घुसकर एसपीओ को मार डाला