Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नियां पति से जरूर छुपाती हैं ये बातें

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 12:31 PM (IST)

    महिलायें अक्सर अपने पति से कुछ बातें छुपाती हैं और किसी भी कीमत पर उन्हें जाहिर नहीं होने देती, आखिर कौन सी हैं ये बातें..... ...और पढ़ें

    Hero Image

    एक कहावत है कि महिलाओं के पेट में बात नही पचती, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा किकुछ बातें ऐसी भी होती हैं जो वो कभी किसी के सामने जाहिर ही नहीं होने देती। इसलिये ही कहा जाता है कि महिलायें जटिल स्वभाव की होती हैं उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है। वहीं पुरुष का स्वभाव ऐसा होता है कि अपने दिल की बात अपनी पत्नी को बता देता है। लाख कोशिश के बावजूद भी वह बात को छुपा नही पाता। महिलायें अपने दिल की बात जो वो छुपाना चाहती है कभी भी नहीं दोहराती और अगर बात खुलने की नौबत भी आ जाये तो उसे चतुराई से टाल जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: गुस्से में है गर्लफ्रेंड तो कैसे मनायें?

    आज हम आपको बताते हैं ऐसी कौन सी बातें हैं जिसे महिलायें राज ही रखना पसंद करती हैं और कभी पति के साथ शेयर नहीं करती।

    1. कोई भी पत्नी अपने पति को कभी भी नही बतायेगी कि शादी से पहले वह कितने पुरुषों से अपनी मर्जी से शारिरिक संबंध बना चुकी है।

    2. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आपकी पत्नी अपनी बेस्ट फ्रेंड से सारी बातें शेयर करती हैं, यहां तक कि बिस्तर पर आपके साथ बनाये गये सेक्सुयल रिलेशन की भी।

    3. आपके साथ उनके संबंध कितने भी मधुर क्यों न हो लेकिन जरा सी भी परेशानी आने पर वह मन ही मन आपकी तुलना अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से जरूर करेगी।

    4. आपका वैवाहिक जीवन चाहे कितना भी पुराना क्यों न हो फिर भी वह आपसे अपनी अनवैक्स स्किन को छुपाने की पूरी कोशिश करेगी।

    5. आपको जज करने की वह पूरी कोशिश करेगी। हर लड़की को परफेक्ट पति की तलाश होती है, इसलिये जरा सा भी शक होने पर वह उसकी पड़ताल करने की पूरी कोशिश करेगी।

    6. आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की वह पूरी कोशिश करेगी। महिलाओं कि आदत होती है कि वह जिससे प्यार करती है वह व्यक्ति बस उसी के बारे में सोचें।

    पढ़ें: बनें बेहतर लाइफ पार्टनर

    पढ़ें: प्यार और भी गहरा होगा....