Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपहार में मिली इन चीजों को भूलकर भी ना रखें घर में, लेकर आती हैं दुर्भाग्‍य

    कुछ लोग ईष्‍या भाव से ऐसी हरकत करते हैं, मगर आपको सावधान रहने की जरूरत है। ये वो चीजें हैं जो घर में दुर्भाग्‍य लाती हैं।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 24 Jan 2017 12:27 PM (IST)
    उपहार में मिली इन चीजों को भूलकर भी ना रखें घर में, लेकर आती हैं दुर्भाग्‍य

    हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख, शांति व समृद्धि बनी रहे, मगर कई ऐसी चीजें हैं जो घर में दुर्भाय लाती हैं और आर्थिक नुकसान की वजह बनती हैं। अब जाहिर सी बात है कि कोई भी जानबूझकर ऐसी हरकत तो करेगा नहीं, मगर अनजाने में कुछ ऐसी चीजें घर आ जाती हैं जो अपने साथ दुर्भाग्‍य ले आती हैं। शास्‍त्रों में ऐसी कई चीजों का उल्‍लेख हैं। कुछ लोग ईष्‍या भाव से भी ऐसी हरकत करते हैं, मगर आपको सावधान रहने की जरूरत है। इस तरह की चीजों को तुरंत घर से बाहर कर दें और आप भी खुद इन चीजों को उपहार में ना दें।
    ये वो चीजें हैं जो घर में लाती हैं दुर्भाग्‍य
    - उपहार में शेर, बाघ, चीता जैसे हिंसक जानवरों की तस्‍वीर या मूर्ति लेना या देना शुभ नहीं माना जाता है।
    - उपहार में डूबते हुए जहाज की तस्‍वीर या मूर्ति लेना या देना भी शुभ नहीं होता है। इससे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
    - उपहार में चाकू, छुरी जैसी नुकीली चीजें भी नहीं लेनी-देनी चाहिए। इससे पारिवारिक सदस्‍य में कलह पैदा होता है।
    - किसी को काले कपड़े भी उपहार में नहीं लेने-देने चाहिए। इसे पीड़ादायक और मृत्‍यु कारक माना जाता है।
    - किसी को जूते लेना या देना भी शुभ नहीं माना जाता है। यह जुदाई का प्रतीक होता है। प्रेमी अगर ऐसे उपहार देते हैं तो उनके रास्‍ते अलग हो सकते हैं।
    - रूमाल को भी उपहार में लेना-देना नहीं चाहिए। बड़े-बुजुर्गों से आपने यह कहते हुए सुना भी होगा। इससे जीवन में कष्‍टों का आगमन होता है।
    - उपहार में घड़ी लेना-देना भी शुभ नहीं माना जाता है। इसे उपहार में देना प्रगति को रोकना माना जाता है।
    अब इसका मतलब ये नहीं कि उपहार स्‍वरूप हर चीज अनलकी होती है। घर की महिलाओं को वस्त्र, गहने आदि उपहार में जरूर दें, इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। मगर इस बात का ध्‍यान रखें कि सूर्यास्त के वक्त बाहरी व्‍यक्‍त‌ि को किसी भी तरह की भेंट न दें। ऐसा करने से धन की हानि होती है।
    यह भी पढ़ें: तेज पत्‍ते के इस फायदे से आप जरूर होंगे अनजान, सोते वक्‍त एक जलाकर तो देखें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें