मंडी के चौंतड़ा में युवक की हत्या
मंडी के जोगेंद्रनगर उपमंडल के चौंतड़ा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव खून से लथपथ चौंतड़ा रेन शैल्टर में पड़ा हुअा मिला। ...और पढ़ें

जोगेंद्रनगर [जेएनएन] : जिला मंडी के जोगेंद्रनगर उपमंडल के चौंतड़ा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव खून से लथपथ चौंतड़ा रेन शैल्टर में पड़ा हुअा मिला। युवक के शरीर में किसी तेज धार व नुकीले हथियार के निशान है। युवक चौंतड़ा के ही भटेहड़ गांव का था। युवक की पहचान नरेश विष्ट (28) पुत्र जसवंत के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तथा मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञ भी मामले की जांच कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।