करोड़पति बनने के चक्कर में लुटा दिए 90 हजार
करोड़पति बनने के चक्कर में जोगेद्रनगर का एक व्यक्ति तांत्रिक के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुआ है। ...और पढ़ें

जोगेंद्रनगर [जेएनएन] : करोड़पति बनने के चक्कर में जोगेद्रनगर का एक व्यक्ति तांत्रिक के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुआ है। पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विनोद सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी जिमजिमा जोगेंद्रनगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विश्वनाथ निवासी हाउस नंबर 2795/1 फुल चक्कर चौक रोपड़ (पंजाब) एक तांत्रिक है। कुछ समय पहले वह उससे मिला तो कहा कि वह उसे करोड़पति बना देगा।
पढ़ें: कर्ज से छुटकारे के लिए तांत्रिक ने दी ऐसी सलाह कि जिंदा जला दिया एक शख्स
इसके लिए उससे एक लाख 50 हजार रुपये की मांग की। वह तांत्रिक के झांसे में आ गया और 90 हजार रुपये उसे दे दिए। शेष राशि बाद में देने को कहा। 90 हजार रुपये ऐठने के बाद तांत्रिक से संपर्क करना चाहा, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। वह कई दिन तक उससे संपर्क करता रहा, लेकिन वह भूमिगत हो गया है। पुलिस अधीक्षक प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।