गेस्ट टीचर ने चौथी कक्षा की छात्रा से की गंदी हरकत, फिर क्या हुआ पढ़ें
यमुनानगर के साढौरा क्षेत्र के एक गांव में एक गेस्ट टीचर ने चाैथी कक्षा की छात्रा से शर्मनाक हरकत की। उसने बच्ची से छेड़छाड़ की व उसे कपड़े उतारने को कहा।
जेएनएन, साढौरा (यमुनानगर)। क्षेत्र के गांव सुलतानपुर में गेस्ट टीचर ने अपनी हरकतों से शर्मसार कर दिया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला में डेपुटेशन पर तैनात इस गेस्ट टीचर ने कॉपी देखने के बहाने चौथी कक्षा की छात्रा को अलग कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। उसने सारी हदें पार करते हुए बच्ची से कपड़ खोलने को कहा, लेकिन बच्ची ने इससे इन्कार कर दिया। शिक्षक ने डरा-धमका कर उसे इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताने को कहा। बाद में इस बारे में पता चलने पर लोगों ने स्कूल में हंगामा किया अौर आरोपी शिक्षक की धुनाई कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सुलतानपुर राजकीय प्राथमिक पाठशाला के टीचर की सेमिनार में ड्यूटी होने के कारण उसकी जगह रटौली स्कूल के गेस्ट टीचर दलबीर को डेपूटेशन पर भेजा गया था। पीडि़त चौथी कक्षा की छात्रा का आरोप है कि वह दलबीर को अपनी कॉपी चेक करवाने गई तो उसने उसे दूसरे कमरे में बुलाया। उस कमरे में उस समय कोई भी नहीं था।
पढ़ें : मैरिज पोर्टल में सहेली की तस्वीर लगाई व शादी का झांसा देकर ठगे लाखों
छात्रा का आरोप है कि इसे दौरान टीचर ने उससे छेड़छज्ञउ़ करनी शुरू कर दी। टीचर ने उससे अपने कपड़े उतारने केा कहा तो छात्रा ने इसका विरोध किया। छात्रा ने ऐसा करने से इन्कार किया तो गेस्ट टीचर ने उसे धमकाया और इस बात का जिक्र किसी से भी नहीं करने को कहा।
परिजनों का कहना है कि छात्रा स्कूल से घर पहुंची तो काफी सहमी हुई थी। पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया और अगले दिन स्कूल नहीं गई। शनिवार सुबह परिजनों के पूछने पर छात्रा ने रोते हुए गेस्ट टीचर की सारी करतूत के बारे में बता दिया।
पढ़ें : रोहतक गैंगरेप : छात्रा ने दर्ज कराया बयान, कहा-घर गई तो आरोपी मार डालेंगे
परिजनों ने इस बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण एकत्रित होकर स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों के पूछताछ करने पर गेस्ट टीचर इस बात के लिए माफी मांगने लगा। गुस्साए ग्रामीणों ने इसी दौरान उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने गेस्ट टीचर दलबीर को हिरासत में ले लिया। वहीं बिलासपुर के डीएसपी सुभाषचंद और एसएचओ सचिन ने पीडि़त छात्रा के बयान दर्ज किए। इसके बाद इस मामले को यमुनानगर के महिला थाने के सुपुर्द कर दिया गया।
उधर, आरोपी गेस्ट टीचर दलबीर ने अपने ऊपर लगाए गए अारोपों को गलत बताया है। उसने बताया कि आरोप लगाने वाली लड़की 21 जुलाई को कुछ अन्य छात्राओं के साथ शरारत कर रही थी। तब उन्होंने उसे डांट दिया था। बस इसी बात को अश्लील हरकत के तौर पर तूल दे दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।