संत गोपालदास की हालत नाजुक, दिल्ली एम्स रेफर
हरियाणा में चारागाहों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए आठ दिन से अनशन कर रहे संत गोपालदास की हालत बिगड़ गई है। रोहतक पीजीआइ से उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर दिया गया है।

जेएनएन, रोहतक। हरियाणा में चरागाहों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए आमरण अनशन पर चल रहे संत गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है। पीजीआइएमएस प्रशासन ने संत गोपाल दास को दिल्ली के एम्स में रेफर कर दिया है। संत के समर्थकों ने आरोप लगाया कि पहले तो प्रशासन ने संत का अनशन तुड़वाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माने तो उन्हें जबरन एंबुलेंस में बैठाकर एम्स भेज दिया गया।
उधर, संत गोपालदास ने कहा कि सरकार को अपनी जिद छोड़ चरागाहों को मुक्त कराने के लिए कदम उठाने चाहिए। संत गोपाल दास का आमरण अनशन आज आठवें दिन भी जारी है। संत की तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने कई बार स्वास्थ्य की जांच की, लेकिन कमजोरी के कारण खून का सैंपल नहीं दे सके।
यह भी पढ़ें: हुड्डा का भाजपा पर शायराना वार- वक्त को गुजरने दे जरा, वक्त ही देगा जवाब
इसके बाउ प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सक लगातार संत पर दबाव डाल अनशन तोड़ने के लिए राजी करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े हैं। संत गोपालदास ने कहा कि जब तक सरकार चरागाहों को मुक्त नहीं करती है, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। किसी भी दबाव के चलते अनशन नहीं तोड़ा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।